ऐपल मैकबुक और आईपैड खरीदने पर स्टूडेंट्स को मिल रही छूट, यह है डील
ऐपल ने 'बैक टू यूनिवर्सिटी' अभियान शुरू किया है। यह प्रोग्राम भारत के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स और शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके तहत ऐपल की तरफ से आईपैड और मैक पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। ऐपल की कुछ अन्य सर्विस भी स्टूडेंट्स और शिक्षकों को कम दाम में दी जाएंगी। यूनिवर्सिटी डील की आज से आधिकारिक शुरूआत हो गई है और यह छूट ऐपल रिटेल स्टोर पर 2 अक्टूबर तक चलेगी।
इन जगहों पर मिलेगा ऑफर
ऐपल की इस सुविधा का लाभ कंपनी के अधिकृत रीसेलर और प्रीमियम रीसेलर के जरिए भी उठाया जा सकता है। इसके अलावा ऐपल BKC और ऐपल साकेत स्टोर पर भी 'बैक टू यूनिवर्सिटी' अभियान के तहत दी जा रही छूट का लाभ उठाया जा सकता है। ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। बता दें, कंपनी पहले भी स्टूडेंट्स के लिए इस तरह के ऑफर देती रही है।
इनको मुफ्त मिलेगा एयरपॉड और ऐपल पेंसिल
ऑफर अनलॉक करने या कहें छूट पाने के के लिए स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की ID आदि के सत्यापन की आवश्यकता होगी। मैक या आईपैड खरीदने पर पैसों की बचत के साथ ही अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे। चुनिंदा मैक खरीदने पर स्टूडेंट्स को बोनस के रूप में एयरपॉड मुफ्त मिलेंगे। वहीं कंपनी द्वारा निर्धारित आईपैड खरीदने पर ऐपल पेंसिल मिलेगी। ऐपल केयर+ पर 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी, जिसके तहत डिवाइस के लिए एक्सटेंडेड वारंटी और टेक्निकल सपोर्ट मिलता है।
3 महीने तक मुफ्त मिलेगा ऐपल म्यूजिक और टीवी+ की सुविधा
स्टूडेंट्स 3 महीने तक ऐपल म्यूजिक और ऐपल टीवी+ का मुफ्त में आनंद ले पाएंगे। फ्री ट्रायल के बाद इस सुविधा का चार्ज लगेगा। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए चार्ज किफायती रखा गया है। स्पेशल स्टूडेंट रेट के तहत 59 रुपये/माह चार्ज देना होगा।
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है ऑफर
'बैक टू यूनिवर्सिटी' अभियान के तहत जिन ऐपल प्रोडक्ट पर ऑफर दिया जा रहा है उनमें मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, आईमैक 24, मैक मिनी, आईपैड प्रो 11 इंच, आईपैड प्रो 12.9 इंच और आईपैड एयर 5th जनरेशन हैं। इनमें आईमैक 24 के साथ थर्ड जनरेशन एयरपॉड दिया जाएगा और मैक मिनी के साथ सेकंड जनरेशन एयरपॉड बोनस के रूप में दिया जाएगा। 5th जनरेशन वाले आईपैड एयर के साथ सेकंड जनरेशन ऐपल पेंसिल दी जाएगी।
ऑफर के बाद मैकबुक और आईपैड की शुरुआती कीमत
ऑफर के तहत मैकबुक एयर (M1) की शुरुआती कीमत 89,000 रुपये (मूल कीमत - 99,000) है। मैकबुक एयर(M2) - शुरुआती कीमत 1,04,900 रुपये (मूल कीमत - 1,14,900) मैकबुक एयर 15 इंच - 1,24,900 रुपये (मूल कीमत - 1,34,900) मैकबुक प्रो - 1,19,900 रुपये (मूल कीमत - 1,29,900) आईमैक - 1,24,900 रुपये (मूल कीमत - 1,29,900) आईपैड एयर - 54,900 रुपये (मूल कीमत - 59,900) आईपैड प्रो 11 इंच और 12.9 इंच क्रमश: 76,900 और 1,02,900 रुपये में उपलब्ध हैं।