Page Loader
ऐपल ने आईपैड के विज्ञापन को लेकर मांगी माफी, हो रही थी आलोचना
ऐपल ने आईपैड के विज्ञापन को लेकर मांगी माफी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने आईपैड के विज्ञापन को लेकर मांगी माफी, हो रही थी आलोचना

May 10, 2024
01:13 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने हाल ही में अपने नवीनतम आईपैड के लिए एक वीडियो विज्ञापन को रिलीज किया था, जिसमें संगीत वाद्ययंत्रों और किताबें सहित अन्य वस्तुओं को हाइड्रोलिक प्रेस से कुचलता हुआ दिखाया गया था। इस विज्ञापन के आने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी आलोचना शुरू हो गई। टेक दिग्गज कंपनी ने आलोचना के बाद अब आईपैड के लिए बनाए गए इस विज्ञापन को लेकर माफी मांगी है।

आलोचना

मशहूर हस्तियों ने की आलोचना

विज्ञापन के रिलीज होने के बाद ह्यूग ग्रांट और जस्टिन बेटमैन सहित मशहूर हस्तियों ने विज्ञापन में दिखाई गई चीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। ऐपल ने मार्केटिंग प्रकाशन एड ऐज को जारी एक बयान में कहा कि विज्ञापन क्रिएटिव लोगों को सशक्त बनाने और उनका जश्न मनाने के अपने लक्ष्य से चूक गया। इस वीडियो का उद्देश्य यह प्रदर्शित करना था कि नवीनतम आईपैड में क्रिएटिविटी को कैसे डाला गया है।

प्रयास

विज्ञापन में क्या दिखाने का प्रयास किया गया?

ऐपल के विज्ञापन में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि नवीनतम आईपैड क्या-क्या करने में सक्षम है, जैसे कि टेलीविजन कार्यक्रम देखना, संगीत सुनना और वीडियो गेम खेलना। इसमें यह बताया गया है कि यह सब कुछ नए और पतले डिवाइस में किया जा सकता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विज्ञापन वास्तव में दिखाता है कि कैसे तकनीक क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने के बजाय उसे दबा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विज्ञापन