ऐपल A17 बायोनिक चिपसेट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से होगा अधिक शक्तिशाली
ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिपसेट दे सकती है। टिपस्टर नवीन टेक वाला के अनुसार, 3nm प्रक्रिया से बने ऐपल A17 बायोनिक चिपसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,269 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,666 स्कोर किया। वहीं 4nm प्रक्रिया से बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ने सिंगल-कोर में 2,223 और मल्टी-कोर में 6,661 का स्कोर प्राप्त किया है।
47 प्रतिशत बेहतर है A17 बायोनिक चिपसेट
बेंचमार्किंग टेस्ट से स्पष्ट है कि A17 बायोनिक चिपसेट ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की तुलना में सिंगल-कोर टेस्ट में 47 प्रतिशत और मल्टी-कोर में 15.1 प्रतिशत अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है। A17 बायोनिक ने गीकबेंच टेस्टिंग में 3.7GHz की क्लॉक स्पीड भी हासिल की है। इसने गीकबेंच के कंप्यूट बेंचमार्क में 30,669 का स्कोर प्राप्त किया है। A17 बायोनिक की 3nm प्रक्रिया के कारण आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की कीमत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।