Page Loader
ANI ने OpenAI के खिलाफ किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप
ANI ने OpenAI के खिलाफ किया मुकदमा

ANI ने OpenAI के खिलाफ किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप

Nov 19, 2024
08:19 pm

क्या है खबर?

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज (19 नवंबर) ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI को समन भेजा है। यह समन एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) द्वारा दायर मुकदमे में जारी किया गया है। ANI ने आरोप लगाया कि OpenAI ने बिना अनुमति के अपनी समाचार कंटेंट का उपयोग करके चैटबॉट को प्रशिक्षित किया। ANI का कहना है कि OpenAI ने उनकी कंटेंट को अवैध रूप से संग्रहित किया और इसका इस्तेमाल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को ट्रेन करने में किया।

मामला

भारत में OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट का पहला मामला

ANI ने OpenAI पर आरोप लगाया है कि उसने बिना अनुमति के उसके कंटेंट का उपयोग किया। कंटेंट का उपयोग जिस तरह किया वह कॉपीराइट नियमों का साफ उल्लंघन है। अदालत में OpenAI के वकील ने कहा कि ANI की वेबसाइट पहले ही ब्लॉक की जा चुकी है। अमेरिका में भी OpenAI को इसी तरह के मामलों का सामना करना पड़ रहा है। यह भारत में OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का पहला मामला है।

सुनवाई

जनवरी, 2025 में होगी सुनवाई

अक्टूबर में ANI ने OpenAI को अपने कंटेंट का उपयोग करने के लिए लाइसेंस देने का प्रस्ताव दिया, जिसे OpenAI ने अस्वीकार कर दिया। ANI ने आरोप लगाया कि ChatGPT ने उसके कंटेंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और कभी-कभी गलत जानकारी भी दी। OpenAI के खिलाफ अन्य देशों में भी मुकदमे चल रहे हैं। इस मामले की जटिलता को देखते हुए अदालत ने एक विशेषज्ञ को नियुक्त करने का फैसला किया और जनवरी में फिर से सुनवाई होगी।