Page Loader
एंग्री बर्ड्स गेम की एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, खेलने के लिए करना होगा भुगतान
ओरिजनल एंग्री बर्ड्स गेम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वापस आ गया है। (फोटो: रोविओ)

एंग्री बर्ड्स गेम की एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, खेलने के लिए करना होगा भुगतान

Apr 02, 2022
07:13 pm

क्या है खबर?

गेम डिवेलपर रोविओ की ओर से बनाया गया ओरिजनल एंग्री बर्ड्स गेम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वापस आ गया है। सबसे लोकप्रिय गेम्स में शामिल रहे एंग्री बर्ड्स को अब iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड किया जा सकता है। क्लासिक 2D गेम में प्लेयर्स अलग-अलग तरह की बर्ड्स को पिग्स के स्ट्रक्चर्स पर गुलेल की मदद से फेंककर उसे नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि, अब इन-ऐप परचेज के साथ गेम फ्री में डाउनलोड नहीं किया जा सकता।

गेम

एंग्री बर्ड्स गेम के कई वर्जन हुए लॉन्च

गेम को रोविओ क्लासिक्स: एंग्री बर्ड्स के नाम से ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है। ओरिजनल गेम करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था। इसके बाद से एंग्री बर्ड्स गेम के कई वर्जन लॉन्च हो चुके हैं और इनकी थीम्स और गेमप्ले स्टाइल में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। उदाहरण के लिए, एंग्री बर्ड्स स्पेस गेम में प्लेयर्स अंतरिक्ष में गेमिंग कर पाते हैं।

बदलाव

रोविओ ने हटा दिया था क्लासिक गेम

नया गेम यूटिलिटी इंजन पर आधारित है और ओरिजनल गेम जैसे गेमप्ले अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने 'टेस्टिंग' के लिए अपने ओरिजनल गेम को अगस्त, 2019 में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया था। ब्लॉग पोस्ट में रोविओ ने कहा कि नया रोविओ क्लासिक्स: एंग्री बर्ड्स 'एक बेहतर गेम प्लेटफॉर्म तैयार करता है, जिससे ओरिजनल 2012 एंग्री बर्ड्स अनुभव का फायदा नए डिवाइसेज पर भी दिया जा सके।'

कीमत

ओरिजनल वर्जन की तरह फ्री नहीं है नया गेम

एंग्री बर्ड्स गेम का ओरिजनल वर्जन फ्री में डाउनलोड किया जा सकता था, लेकिन नए गेम के साथ ऐसा नहीं है। अब यह गेम डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को 85 रुपये का वन-टाइम पेमेंट करना होगा। हालांकि, यह फीस देने के बाद प्लेयर्स को गेम में किसी तरह का इन-ऐप परचेज नहीं करना होगा। यानी कि गेमिंग के दौरान प्लेयर्स को 'माइटी ईगल' जैसे पावर-अप्स इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

कमाई

इन-ऐप परचेज के साथ होती है कमाई

ज्यादातर फ्री गेम्स और ऐप्स इन-ऐप परचेज की मदद से कमाई करती हैं। इस तरह कमाई करने के लिए फ्री ऐप्स और गेम्स में विज्ञापन दिखाए जाते हैं, या फिर खास पावर-अप्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है। वहीं, पेड ऐप्स और गेम्स के साथ ऐसा नहीं होता और इन्हें डाउनलोड करने के वक्त ही यूजर्स को भुगतान करना होता है। इस तरह बाद में ऐप या गेम में विज्ञापन नहीं दिखते।

न्यूजबाइट्स प्लस

सबसे लोकप्रिय गेम्स में शामिल है एंग्री बर्ड्स

एंग्री बर्ड्स गेम सबसे पहले साल 2009 में तैयार किया गया था और कैजुअल पजल गेम के तौर पर दिसंबर, 2009 में iOS यूजर्स के लिए लिस्ट किया गया था। एंग्री बर्ड्स गेम को सबसे सफल गेम्स में से एक माना जाता है और केवल ऐप स्टोर से ही इसकी एक करोड़ से ज्यादा कॉपीज खरीदी जा चुकी हैं। बता दें, एंग्री बर्ड्स गेम पर हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म भी बन चुकी है।