Page Loader
पुराने आईफोन से डाटा ट्रांसफर करना होगा आसान, गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को दिया अपडेट
गूगल ने 'स्विच टू एंड्रॉयड' ऐप को अपडेट दिया है।

पुराने आईफोन से डाटा ट्रांसफर करना होगा आसान, गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को दिया अपडेट

Jun 30, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

गूगल ने 'स्विच टू एंड्रॉयड' ऐप को अपडेट दिया है और अब सभी एंड्रॉयड 12 स्मार्टफोन यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ऐप से नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेटअप करते वक्त यूजर्स पुराने आईफोन से आसानी से अपना डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐप के साथ कॉल लॉग्स, मेसेजेस, फोटोज और आईफोन में स्टोर किया गया दूसरा डाटा नए डिवाइस में भेजा जाता है। ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान यूजर्स कैलेंडर डाटा भी एक से दूसरे डिवाइस में भेजा जा सकेगा।

ब्लॉग

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी

गूगल ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में नए बदलाव की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक नए और इनोवेटिव एंड्रॉयड डिवाइसेज पर स्विच कर रहे हैं और गैलेक्सी Z फोल्ड 3 जैसे फोल्डेबल फोन्स भी पसंद किए जा रहे हैं। iOS डिवाइस में स्विच टू एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को स्क्रीन पर कई प्रॉम्प्ट दिखाए जाएंगे और उनमें बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

कनेक्टिविटी

वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी दोनों का विकल्प

गूगल ने बताया कि आईफोन को नए एंड्रॉयड डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए केबल की मदद ली जा सकेगी, या फिर वायरलेसली ऐसा किया जा सकेगा। कंपनी ने कहा, "नई स्विच टू एंड्रॉयड ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको पुराने आईफोन को नए एंड्रॉयड डिवाइस से आईफोन केबल या वायरलेसली कनेक्ट करना होगा। स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशों का पालन करते हुए आप आसानी से अपने कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर्स और फोटोज जैसा डाटा नए फोन में भेज पाएंगे।"

फायदा

ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा बदलाव का फायदा

गूगल की स्विच टू एंड्रॉयड ऐप का फायदा अब तक केवल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को मिलता था। भारत में पिक्सल स्मार्टफोन्स के ढेरों मॉडल्स लॉन्च ही नहीं किए गए हैं, ऐसे में नए अपडेट का फायदा ढेरों भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, ऐसा देखने को मिला है कि गूगल स्विच टू एंड्रॉयड ऐप चुनिंदा मार्केट्स में ही रोलआउट की जा रही है। भारत में इसके आधिकारिक रिलीज में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।

व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप चैट भी ट्रांसफर कर सकेंगे यूजर्स

The Verge की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्विच टू एंड्रॉयड ऐप यूजर्स को बाकी डाटा के अलावा व्हाट्सऐप चैट्स ट्रांसफर करने का विकल्प भी देगी। डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप पर भेजा जाएगा और खास प्रॉम्प्ट दिखेगा। यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री के अलावा सभी फोटोज, चैट मीडिया और वॉइस मेसेजेस एक से दूसरे डिवाइस में भेज पाएंगे। इससे पहले तक व्हाट्सऐप चैट आईफोन से एंड्रॉयड डिवाइस में भेजना चुनौती होता था।

टक्कर

ऐपल की 'मूव टू iOS' ऐप से होगी टक्कर

गूगल की ऐप को ऐपल की 'मूव टू iOS' ऐप से टक्कर लेने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐपल ऐसा ही डाटा ट्रांसफर विकल्प एंड्रॉयड यूजर्स को iOS पर मूव करने के लिए देती है। हाल ही में ऐपल और मेटा ने घोषणा की है कि आईफोन यूजर्स को एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सऐप डाटा मूव करने का नया विकल्प मिलने वाला है। ऐसा ऐपल की 'मूव टू iOS' ऐप की मदद से आईफोन सेटअप करते वक्त किया जा सकेगा।