नथिंग फोन 2 के लिए एंड्रॉयड 14 बीटा हुआ उपलब्ध, ऐसे कर सकते हैं इंस्टॉल
नथिंग ने अपने फोन 2 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित नथिंग OS के बीटा वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नथिंग OS 2.5 अब ओपन बीटा में उपलब्ध है और नथिंग फोन 2 यूजर्स अब इसे अपने फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, नथिंग फोन 2 पर बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को बीटा प्रोग्राम में रेजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। यूजर्स आसान प्रक्रिया के तहत इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
नथिंग OS 2.5 बीटा कैसे करें इंस्टाल?
सबसे पहले अपने नथिंग फोन 2 पर नथिंग OS वर्जन 2.0.3 डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके बाद नथिंग OS बीटा टूल डाउनलोड करें और फोन की 'सेटिंग्स' में जाएं। अब 'सिस्टम' पर क्लिक करके बीटा संस्करण में अपडेट पर जाएं और 'चेक फॉर न्यू वर्जन' पर टैप करें। स्क्रीन पर दिख रहे चरणों का पालन करके अपडेट को शुरू करें। बीटा वर्जन इंस्टॉल करने के बाद आप अपना अनुभव कंपनी के साथ साझा भी कर सकते हैं।
बीटा OS इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
यह बीटा वर्जन OS है और ऐसी संभावना है कि इसमें बग और समस्याएं हो सकती हैं, जिससे आपके डाटा को नुकसान हो सकता है या फैक्टरी रीसेट करनी पड़ सकती है। अगर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान कुछ गलत हो जाता है तो यह आपके फोन को खराब भी कर सकता है। इसलिए सावधानी से इसे इंस्टॉल करें और कभी भी कोई भी बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से पहले अपने सभी जरूरी डाटा का बैकअप लेना न भूलें।