
अमेजन अपना पहला इंटरनेट सैटेलाइट 'कुइपर' इस दिन करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
अमेजन अपने प्रोजेक्ट कुइपर के तहत 27 नए इंटरनेट सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है।
यह लॉन्च 10 अप्रैल को यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) के एटलस V रॉकेट से किया जाएगा। प्रोजेक्ट कुइपर का मकसद दुनियाभर में इंटरनेट पहुंचाना है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक तेज इंटरनेट नहीं पहुंचा है।
इससे पहले, अमेजन ने अक्टूबर, 2023 में 2 टेस्टिंग सैटेलाइट को लांच किया था। अब यह पहली बार होगा जब कंपनी बड़े पैमाने पर अपने सैटेलाइट्स तैनात करेगी।
लॉन्च
लॉन्च कब और कहां होगा?
इन सैटेलाइट्स को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इसे 10 अप्रैल को रात 12:30 बजे लॉन्च किया जा सकता है।
इसे लाइव देखने के लिए लोग अमेजन और ULA की आधिकारिक वेबसाइटों या यूट्यूब चैनलों पर जा सकते हैं।
यह लॉन्च खास इसलिए भी है, क्योंकि यह ULA का इस साल का पहला बड़ा मिशन है और अब तक का सबसे भारी प्रोजेक्ट कुइपर पेलोड इसमें भेजा जाएगा।
काम
कैसे काम करेंगे सैटेलाइट्स?
प्रोजेक्ट कुइपर के ये सैटेलाइट्स पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में रहकर इंटरनेट सेवा देंगे। इनका मकसद उन जगहों पर ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाना है जहां अब तक तेज इंटरनेट नहीं है।
इन सैटेलाइट्स से तेज और बिना रुकावट वाला इंटरनेट मिलेगा। अमेजन इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 3,200 सैटेलाइट भेजेगी, जो स्पेस-X के स्टारलिंक प्रोजेक्ट की तरह काम करेंगे।
आने वाले समय में अमेजन इस नेटवर्क को और बड़ा करने के लिए कई और लॉन्च करेगी।