विश्व पुस्तक दिवस पर 10 ई-बुक्स फ्री में दे रही है अमेजन, खास ऑफर
शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन की ओर से 23 अप्रैल को आने वाले विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर 10 फ्री किंडल ई-बुक्स दुनियाभर में फ्री ऑफर की जा रही हैं। जिन यूजर्स के पास अमेजन अकाउंट है, वे अपने किंडल, अमेजन फायर टैबलेट या फिर डिवाइस पर मौजूद किंडल ऐप पर ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अमेजन किंडल पर किताबें पढ़ने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम की मेंबरशिप होना जरूरी नहीं है।
केवल 24 अप्रैल तक के लिए ऑफर
अमेजन पर इस ऑफर का फायदा यूजर्स को केवल 24 अप्रैल तक के लिए मिल रहा है, ऐसे में जल्दी करना जरूरी है। इन ई-बुक्स को दुनिया के अलग-अलग देशों से सोर्स किया गया है। 10 अलग देशों से जुड़ी इन कितबों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया है। ऑफर के अलावा आप बिना अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लिए किंडल ऐप या अन्य डिवाइसेज की मदद से ई-बुक्स पढ़ सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर कई ई-बुक्स फ्री में भी उपलब्ध हैं।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे फ्री ई-बुक्स
अगर आपके पास किंडल या अमेजन फायर टैबलेट है तो पहले ही अकाउंट में लॉग-इन कर चुके होंगे। दूसरे डिवाइसेज में किंडल ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अमेजन अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद दिख रहे बुक्स के कैटलॉग में से आप फ्री ई-बुक्स चुन सकेंगे। ई-बुक पर टैप करने के बाद आपको उसका प्रिव्यू दिखेगा और ई-बुक डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। यहां से ई-बुक आपकी लाइब्रेरी में सेव हो जाएगी।
लॉकस्क्रीन पर लगाएं ई-बुक का कवर
अमेजन ने बीते दिनों एक नया फीचर भी रोलआउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा ई-बुक का कवर लॉकस्क्रीन वॉलपेपर की तरह लगा सकते हैं। इस फीचर का नाम 'डिस्प्ले कवर' रखा गया है और यह इससे पहले तक डिवाइस को जेलब्रेक करने पर ही मिलता था। कंपनी सभी किंडल यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर रही है। इसके साथ यूजर्स याद रख पाएंगे कि वे कौन सी किताब पढ़ रहे हैं।
इन डिवाइसेज को नए फीचर का सपोर्ट
अमेजन की ओर से रोलआउट किया गया नया फीचर चुनिंदा डिवाइसेज को मिलता है, जिनमें 8th और 10th जेनरेशन किंडल, 7th और 10th जेनरेशन पेपरवाइट, 8th, 9th और 10th जेनरेशन ओएसिस और 7th जेनरेशन वोयेग शामिल हैं। जिन किंडल यूजर्स के पास इन मॉडल्स वाला नॉन-ऐड डिवाइस है, वे नया डिस्प्ले कवर फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे। कम कीमत में मिलने वाले स्पेशल ऑफर एडिशंस किंडल डिवाइसेज में नया फीचर नहीं मिलेगा क्योंकि उनमें इन-डिवाइस एडवर्टाइजमेंट्स दिखाए जाते हैं।