अमेजन पर फिल्म रोड हाउस के लेखक ने किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप
क्या है खबर?
अमेजन कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में एक मुकदमे का सामना कर रही है।
लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म रोड हाउस के 1989 के मूल संस्करण के लेखक पैट्रिक स्वेज ने फिल्म के रीमेक में कथित कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर अमेजन पर मुकदमा किया है।
पटकथा लेखक आर लांस हिल ने अमेजन पर कॉपीराइट समाप्त होने से पहले अभिनेताओं की आवाज को क्लोन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
आधार
मुकदमे का आधार
हिल ने कहा कि उन्होंने अपनी मूल पटकथा के अधिकारों को पुनः प्राप्त करने के लिए नवंबर, 2021 में US कॉपीराइट कार्यालय में एक याचिका दायर की, जो नई फिल्म का आधार बनती है।
हिल ने आरोप लगाया कि अमेजन ने 2024 रीमेक में काम करने वाले अभिनेताओं की आवाज को दोहराने के लिए AI का इस्तेमाल किया।
इस तरह के प्रयोग ने यूनियन और अमेजन सहित प्रमुख स्टूडियो के बीच हुए सौदे की शर्तों का उल्लंघन किया।
आरोप
अमेजन ने आरोपों को बताया गलत
अमेजन ने मुकदमें में लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। कंपनी ने कहा है की उनकी तरफ से फिल्म निर्माताओं को निर्देश था कि वे इसमें AI का उपयोग न करें। AI का उपयोग केवल फिल्मों के शुरुआती संस्करणों में किया गया था।
मुकदमे में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की गई है, जो 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीमिंग के लिए जाने से पहले 8 मार्च को SXSW में रिलीज होने वाली थी।