अमेजन अकाउंट के लिए अब नहीं होगी पासवर्ड की जरूरत, ऐसे सेटअप करें पास-की फीचर
गूगल और ऐपल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ब्राउजर और मोबाइल ऐप पर पास-की सपोर्ट शुरू कर रही है। बिना पासवर्ड वाला यह नया सिस्टम यूजर्स को उनके अमेजन अकाउंट्स में साइन इन करने का अधिक आसान और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसमें आसानी से उसी चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन का उपयोग कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल वे अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए करते हैं।
जारी है पुराना पासवर्ड फीचर
अमेजन के ई-कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डे ट्रेडवेल ने कहा, "हम इस नए ऑथेंटिकेशन तरीके को अपनाकर रोमांचित हैं, जिससे अधिक सुरक्षित और पासवर्ड रहित साइन इन में मदद मिलेगी।" ट्रेडवेल के मुताबिक, पास-की को अपनाने से पासवर्ड सुविधा को हटाया नहीं जाएगा। यानी जिन्हें पास-की नहीं इस्तेमाल करना वो पासवर्ड सुविधा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। पुराने पासवर्ड और टेक्स्ट मैसेज के जरिए दिए गए वन-टाइम कोड की तुलना में पासकीज ज्यादा बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
ये है पासकी की खासियत
पास-की लंबे समय से चले आ रहे पासवर्ड फीचर के बिना ऐप्स और वेबसाइटों में साइन इन करने के लिए नया और तेज तरीका प्रदान करता है। पास-की पासवर्ड के मुकाबले इस्तेमाल में भी आसान है। पास-की को कोई चुरा नहीं सकता और पासवर्ड की तरह जन्मदिन या नंबर के आधार पर इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में फ्रॉड की घटनाओं की आशंका भी कम होती है।
अमेजन पासकी सेट अप का ये है तरीका
अमेजन यूजर्स अब ब्राउजर और iOS अमेजन शॉपिंग ऐप के जरिए अपने अकाउंट्स तक पहुंचने के लिए पास-की का उपयोग कर सकते हैं। अमेजन के मुताबिक, एंड्रॉयड अमेजन ऐप के लिए पास-की फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा। वेबासाइट पर पास-की शुरू करने के लिए अपने अकाउंट सेटिंग्स में जाकर "लॉगिन और सिक्योरिटी" पर क्लिक करें और "क्रिएट योर पासकी" पर जाएं। iOS ऐप में पास-की शुरू करने के लिए अकाउंट>लॉगइन और सिक्योरिटी>सेट अप फॉर पासकी पर जाएं और पास-की बनाएं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप ने भी कुछ समय पहले ही पास-की फीचर को दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है। हालांकि, यह फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड पर चल रहा है। व्हाट्सऐप पास-की फीचर से यूजर्स चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। पास-की फीचर चैट लॉक या यूजर्स द्वारा चुने गए स्क्रीन लॉक (फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, पिन या स्वाइप पैटर्न) ऑथेंटिकेशन को ओवरलैप नहीं करता।