
अमेजन किंडल डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट, नए UI के अलावा नेविगेशन बटन्स में बदलाव
क्या है खबर?
अमेजन अपने लोकप्रिय ई-रीडिंग डिवाइस किंडल के लिए नया इंटरफेस रोलआउट करने वाली है।
कंपनी का दावा है कि नए अपडेट के साथ किंडल डिवाइस पर बुक रीडिंग अनुभव बेहतर हो जाएगा।
किंडल यूजर्स को इंटरफेस से जुड़े नए बदलाव बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के बाद दिखेंगे, जिसका रोलआउट अगले सप्ताह शुरू हो सकता है।
PCMag की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजन दो बड़े अपडेट्स के जरिए नए फीचर्स यूजर्स को देगी।
फीचर्स
मिलेगी स्मार्टफोन जैसी नेविगेशन बार
किंडल डिवाइसेज को मिलने वाला पहला अपडेट डिवाइस में स्मार्टफोन्स जैसी नेविगेशन बार दे सकता है।
किंडल ई-बुक रीडर्स में मिलने वाली इस नेविगेशन बार के साथ इंटरफेस में मूव करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
इसके अलावा ऊपर से स्वाइप डाउन करने पर यूजर्स को क्विक टॉगल्स का ऐक्सेस भी दिया जाएगा।
इन टॉगल्स के साथ यूजर्स को ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने या फिर एय़रप्लेन मोड ऑन करने का विकल्प मिलेगा।
पेजेस
ई-बुक पेज भी होंगे पहले से बेहतर
यूजर्स को नीचे से स्वाइप अप करने पर क्विक ऐक्सेस टू द होम एंड लाइब्रेरी पेजेस जैसे शॉर्टकट्स भी दिखाए जाएंगे।
वहीं, दूसरे अपडेट का फोकस ई-बुक पेजेस बेहतर बनाने पर होगा।
इस बड़े अपडेट के साथ होम पेज पर रीडर्स की ओर से हाल ही में पढ़ी गईं 20 प्रतिशत किताबें दिखाई देंगी।
साथ ही लाइब्रेरी टैब को भी नए फिल्टर्स मिलेंगे और एक नया कलेक्शन व्यू स्क्रॉलबार के साथ दिया जाएगा।
डिवाइसेज
किन अमेजन किंडल डिवाइसेज को अपडेट?
नए अपडेट जिन अमेजन किंडल डिवाइसेज को दिए जाएंगे उनमें अमेजन किंडल 8th जेनरेशन या इसके बाद लॉन्च मॉडल और अमेजन किंडल पेपरवाइट 7th जेनरेशन या इसके बाद लॉन्च डिवाइसेज के अलावा किंडल ओएसिस ई-रीडर्स शामिल हैं।
सभी डिवाइसेज को नए फीचर्स ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि दोनों अपडेट्स साल के आखिर तक यूजर्स को मिल जाएंगे।
पहला अपडेट अगले कुछ सप्ताह में रोलआउट होने लगेगा।
चेतावनी
पुराने किंडल डिवाइसेज में नहीं चलेगा इंटरनेट
अमेजन अपने ग्राहकों को पुराने किंडल ई-रीडर्स से जुड़ी चेतावनी दे रही है और बता रही है कि उनमें इंटरनेट काम करना बंद कर देगा।
दिसंबर, 2021 के बाद से यूजर्स को उन प्रीवियस जेनरेशन किंडल्स पर कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, जो ई-बुक्स डाउनलोड करने के लिए 3G इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं।
खासकर अमेरिका के यूजर्स पर इस बदलाव का ज्यादा असर पड़ेगा। ऐसा अपग्रेड हुए इंटरनेट नेटवर्क्स की वजह से हो रहा है।
लिस्ट
ये किंडल डिवाइसेज होंगे प्रभावित
सिर्फ पहली जेनरेशन और सेकेंड जेनरेशन किंडल्स के साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी दिक्कत नहीं आएगी।
अमेजन ने उन डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की है, जिनपर बदलाव का असर पड़ेगा।
इनमें किंडल कीबोर्ड 3rd जेनरेशन, किंडल टच (4th जेनरेशन), किंडल पेपरवाइट (5th,6th,7th जेनरेशन), किंडल वोयेज (7th जेनरेशन) और किंडल ओएसिस (8th जेनरेशन) शामिल हैं।
ये किंडल रीडर्स सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आते हैं लेकिन इनमें 4G सपोर्ट नहीं मिलता।