Page Loader
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल हुआ शुरू, 15,000 तक के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है ऑफर
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है और यह 8 अगस्त तक चलेगी

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल हुआ शुरू, 15,000 तक के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है ऑफर

लेखन रजनीश
Aug 04, 2023
12:41 pm

क्या है खबर?

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल आज (4 अगस्त) से सभी के लिए शुरू हो गई है और यह 8 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड या EMI के जरिए लेनदेन पर अमेजन 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान कर रही है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, स्मार्ट वॉच सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और अन्य सामानों पर छूट मिल रही है। जान लेते हैं बजट रेंज वाले फोन पर मिलने वाली छूट के बारे में।

रेडमी

रेडमी 12 5G पर मिल रही है 25 प्रतिशत की छूट

रेडमी 12 5G स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 25 प्रतिशत छूट के साथ 13,499 रुपये में मिल रहा है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.43-इंच की 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन से लैस है। फोन 5,000 mAh की बैटरी और 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये तक की छूट के साथ पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं।

फोन

iQOO Z6 लाइट 5G का ऑफर

iQOO Z6 लाइट 5G के 6GB और 128GB वाले मॉडल को सेल में 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस IQOO फोन को भी खरीदने पर SBI कार्ड और एक्सचेंज सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। यह फोन LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट दी गई है। यह 5,000 mAh बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लावा

8GB रैम के साथ आता है लावा ब्लेज 5G

लावा ब्लेज 5G के 8GB और 128GB मॉडल की कीमत सेल के दौरान 12,499 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए कार्ड स्लॉट दिया गया है। लावा ब्लेज 5G एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन पर भी SBI कार्ड और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।

रियलमी

एंड्रॉयड 13 पर आधारित है रियलमी नार्जो N53 

रियलमी नार्जों N53 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। रियलमी के इस फोन पर 10,350 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें यूनिसॉक T612 चिपसेट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

सैमसंग

बड़ी बैटरी के साथ आता है सैमसंग गैलेक्सी M13

अमेजन सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी M13 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 11,649 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। M13 में ऑक्जीनॉस 850 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 6,000 mAh बैटरी के साथ आता है।