Page Loader
अमेजन से 27,000 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर CEO एंडी जेस्सी ने शेयरधारकों को लिखा पत्र
अमेजन AI में निवेश कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अमेजन से 27,000 कर्मचारियों की छंटनी को लेकर CEO एंडी जेस्सी ने शेयरधारकों को लिखा पत्र

Apr 14, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने लगभग 27,000 कर्मचारियों की छंटनी का कारण बताते हुए शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने शेयरधारकों को भेजे पत्र में कहा कि 27,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला कठिन था, लेकिन यह लंबे समय में फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने व्यवसायों पर गहरी नजर डाली और यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या उसके पास निवेश पूंजी की वापसी की क्षमता है या नहीं।

निवेश

AI में निवेश कर रही अमेजन

एंडी जेस्सी ने कहा, "हमें अपने संसाधनों को कहां खर्च करना है, इसकी भी प्राथमिकता तय की, जिसके कारण अंत में 27,000 कर्मचारियों को निकालने का कठिन निर्णय लिया गया।" अमेजन की नवीनतम पहलों पर जेस्सी ने कहा कि कंपनी OpenAI के ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स के क्षेत्रों में निवेश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपने विभिन्न एप्लीकेशन पर अब मशीन लर्निंग भी लागू कर रही है।