Page Loader
अमेजन CEO एंडी जेस्सी ने की डीपसीक की प्रशंसा, जानिए क्या कहा
अमेजन CEO एंडी जेस्सी ने की डीपसीक की प्रशंसा

अमेजन CEO एंडी जेस्सी ने की डीपसीक की प्रशंसा, जानिए क्या कहा

Feb 09, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेस्सी ने चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप डीपसीक की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कंपनी खासतौर पर डीपसीक की प्रशिक्षण तकनीकों से प्रभावित है, जो इसके AI मॉडल को उन्नत बनाती हैं। जेस्सी ने बिना मानव हस्तक्षेप के फाइन-ट्यूनिंग के नए तरीकों की प्रशंसा की। इससे पहले, गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भी डीपसीक की AI क्षमताओं को सराहा था, लेकिन अपनी कंपनी के मॉडल की दक्षता पर जोर दिया था।

 तकनीक 

डीपसीक की तकनीक को बताया उपयोगी

जेस्सी ने डीपसीक की 'अनुमान अनुकूलन' तकनीक को प्रभावशाली बताया है। उन्होंने कहा कि AI मॉडल के विकास में यह महत्वपूर्ण पहलू है। अमेजन ने अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म AWS में डीपसीक को अमेजन बेडरॉक पर उपलब्ध कराया है, जिससे ग्राहकों को विभिन्न कार्यों के लिए कई AI मॉडल का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। जेस्सी ने कहा कि AWS का मकसद अग्रणी AI मॉडल्स को ग्राहकों तक पहुंचाना है, ताकि वे अपने व्यावसाय में इनका बेहतर उपयोग कर सकें।

जोर

जनरेटिव AI को और सुलभ बनाने पर जोर

जेस्सी ने यह भी कहा कि भविष्य में AI की अनुमान लागत में कमी आएगी, जिससे कंपनियों के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं में जनरेटिव AI को एकीकृत करना आसान होगा। अमेजन ने डीपसीक को न केवल बेडरॉक बल्कि सेजमेकर में भी तेजी से उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उनका मानना है कि अधिक उन्नत AI मॉडल व्यवसायों को नई संभावनाएं प्रदान करेंगे और जनरेटिव AI के उपयोग को व्यापक स्तर पर बढ़ाएंगे।