Page Loader
खरीदने से पहले पहनकर देख सकेंगे जूते, खास AR फीचर लाई अमेजन
नए फीचर के साथ वर्चुअली जूते पहनकर देखे जा सकेंगे। (फोटो: अमेजन)

खरीदने से पहले पहनकर देख सकेंगे जूते, खास AR फीचर लाई अमेजन

Jun 11, 2022
10:58 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों को एक परेशानी का सामना करना पड़ता है कि वे डिलीवर होने से पहले कोई प्रोडक्ट आजमाकर नहीं देख सकते। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की ओर से दिए गए नए फीचर के साथ कम से कम जूतों के लिए यह परेशानी दूर हो जाएगी। अमेजन नया इंटरैक्टिव मोबाइल एक्सपीरियंस लेकर आई है, जिसके साथ ग्राहक खरीदने से पहले वर्चुअली जूते पहनकर देख पाएंगे। नया फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में iOS यूजर्स को मिल रहा है।

फीचर

वर्चुअल ट्राई-ऑन फीचर लाई अमेजन फैशन

अमेजन फैशन की ओर से जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन की घोषणा की गई है। यह एक खास तरह का ऑनलाइन शॉपिंग इंटरैक्टिव मोबाइल एक्सपीरियंस है, जो ग्राहकों के पैर पर जूते दिखाने के लिए ऑगमेंटेड रिएलिटी की मदद लेता है। ग्राहक अपने पैर घुमाकर अलग-अलग एंगल से जूते का लुक और डिजाइन देख सकते हैं। नए फीचर के लिए अमेजन ने न्यू बैलेंस, एडिडास, रीबॉक, पूमा, सुपरगा, लाकोस्टे और सॉकनी जैसे ब्रैंड्स से पार्टनरशिप की है।

तरीका

ऐसे काम करेगा नया 'वर्चुअल ट्राई-ऑन' बटन

कोई जूता चुनने के बाद ग्राहकों को प्रोडक्ट डीटेल्स पेज पर दिए गए 'वर्चुअल ट्राई-ऑन' बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद ग्राहकों को आईफोन का कैमरा अपने पैरों की ओर पॉइंट करना होगा और उन्हें जूते पैरों पर दिखाई देंगे। वे ना सिर्फ अलग-अलग एंगल से जूतों को देख पाएंगे, बल्कि कैरोसल से उसके कलर भी बदलकर देख सकेंगे। ग्राहकों को इस वर्चुअल अनुभव के दौरान फोटो लेने और उसे शेयर करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

बयान

ग्राहकों को इनोवेटिव अनुभव देने की कोशिश

अमेजन फैशन के प्रेसिडेंट म्यूक एड्रिक डोगन ने कहा, "अमेजन फैशन का मकसद ग्राहकों को शॉपिंग का इनोवेटिव अनुभव देना है, जो उनके लिए आसान और मजेदार हो।" उन्होंने कहा, "हम जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन लाते हुए उत्साहित हैं, जिससे ग्राहक आराम से घर बैठे ढेरों ब्रैंड्स के हजारों स्टाइल्स आजमाकर देख सकेंगे। हम ग्राहकों से मिलने वाले फीडबैक की मदद से सीखेंगे और आने वाले दिनों में इसमें सुधार करेंगे।"

पार्टनरशिप

न्यू बैलेंस भी नई पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित

फुटवियर ब्रैंड न्यू बैलेंस भी अमेजन पर मिल रहे नए अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित है। न्यू बैलेंस में नॉर्थ अमेरिका की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मेलिसा वर्थ ने कहा, "इनोवेशन की मदद से ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाना न्यू बैलेंस का मकसद है। हम अपने फुटवियर सेलेक्शन को अमेजन फैशन के वर्चुअल ट्राई-ऑन फॉर शूज में दिखाने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इस तरह हम अपने कस्टमर बेस से बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे।"

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या होती है ऑगमेंटेड रिएलिटी?

ऑगमेंटेड रिएलिटी या फिर AR पिछले कुल साल से काफी चर्चा में रहा है और इसके साथ सामान्य दुनिया में कुछ फन या क्रिएटिव एलिमेंट्स ऐड किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए फोन के कैमरा की मदद से चेहरे पर लगाए जाने वाले फिल्टर्स इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा वर्चुअल फर्नीचर या किसी सामान का 3D मॉडल खाली कमरे में रखकर देखा जा सकता है। इस टेक का स्मार्टफोन ऐप्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।