अमेजन अलेक्सा पर सुरक्षा का जिम्मा, सिक्योरिटी कैमरे में कोई दिखा तो मिलेगा नोटिफिकेशन
टेक कंपनी अमेजन अपने अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट में लगातार नए फीचर्स शामिल कर रही है। अलेक्सा को मिले नए फीचर के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसपर होगी और इसे सिक्योरिटी कैमरा से लिंक किया जा सकेगा। सिक्योरिटी कैमरा में कोई इंसान या पैकेज दिखते ही अलेक्सा यूजर को नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी देगी। इसके अलावा स्क्रीन पर कैमरा की लाइव वीडियो फीड भी दिखाई जाएगी, जिससे पता किया जा सके कि कैमरा के सामने कौन है।
कई ब्रैंड्स के सिक्योरिटी कैमरों के साथ काम करेगा फीचर
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, नया अलेक्सा फीचर रिंग, गूगल नेस्ट और एडोब जैसे ब्रैंड्स की वीडियो डोरबेल्स और सिक्योरिटी कैमरों के साथ काम करेगा। अमेजन ने बताया है कि जल्द ही ढेरों ब्रैंड्स के डिवाइसेज में इस फीचर का इंटीग्रेशन किया जाएगा और वे अमेजन की ओर से ऑफर किए जा रहे नए API का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे डिवाइसेज मोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी की मदद लेते हैं और फ्रेम में किसी तरह की हलचल रिकॉर्ड कर लेते हैं।
इन डिवाइसेज में मिलेगा अलेक्सा फीचर का सपोर्ट
अमेजन ने बताया है कि 'पर्सन डिटेक्शन अनाउंसमेंट्स' फीचर सभी रिंग वीडियो डोरबेल्स और कैमरों में रोलआउट हो रहा है। जल्द ही इस फीचर को गूगल नेस्ट कैम आउटडोर, नेस्ट कैम इनडोर, नेस्ट कैम फ्लडलाइट, नेस्ट डोरबेल, एडोब IOTA और एडोब आउटडोर कैमरा में भी शामिल किया जाएगा। अमेजन अलेक्सा सपोर्ट के साथ आने वाले ढेरों सिक्योरिटी डिवाइसेज अभी केवल वॉइस कमांड्स ही सपोर्ट करते हैं और इन्हें जल्द अपडेट मिल सकता है।
अलेक्सा रूटीन सेटअप का हिस्सा बनेगा फीचर
नए फीचर को अमेजन वॉइस असिस्टेंट के 'अलेक्सा रूटीन' सेटअप का हिस्सा बनाया गया है। मौजूदा सेटअप के साथ यूजर्स को पोर्च लाइट ऑफ करने, स्मार्ट लॉक कंट्रोल करने या फिर घुसपैठ की कोशिश करने वाले किसी चोर का पता लगाने डैसे फीचर्स मिल जाते हैं। नए डिटेक्शन फीचर के साथ मौजूदा फीचर्स को अपग्रेड मिलेगा और यह बड़ा सुधार होगा। हालांकि, इस फीचर को यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।
इसे इनेबल कर पाएंगे नया अलेक्सा फीचर
नया अमेजन अलेक्सा फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को उनके कंपैटिबल सिक्योरिटी कैमरा में पर्सन या पैकेज डिटेक्शन ऑन करना होगा।
इसके बाद अलेक्सा ऐप में जाने के बाद वे कैमरा या डोरबेल सेटिंग्स में से चुन पाएंगे।
अपडेट के बाद उन्हें नया सेक्शन 'कैमरा इवेंट्स' नाम से दिखाया जाएगा, जहां वे नए विकल्प इनेबल कर पाएंगे।
यहीं से यूजर्स कैमरा और सिक्योरिटी सेटिंग्स में जरूरी बदलाव भी कर सकेंगे।
अलेक्सा के पास लगभग आधा स्मार्ट होम मार्केट
अलेक्सा एक वर्चुअल असिस्टेंट टेक्नोलॉजी है, जिसे अमेजन की ओर से तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल कंपनी अपने इको डॉट, इको स्टूडियो और अमेजन टैप स्मार्ट स्पीकर्स और दूसरे डिवाइसेज में करती है। स्मार्ट होम कंट्रोल्स के साथ अलेक्सा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है और अब यह लगभग आधा मार्केट कवर करती है। अलेक्सा के पास अभी एक लाख से ज्यादा स्किल्स हैं और यह स्मार्ट होम सिस्टम का हिस्सा बन चुकी है।