
अब दुनिया छोड़ चुके आपके अपनों की आवाज में बातें करेगी अमेजन अलेक्सा, मिला अनोखा फीचर
क्या है खबर?
अपने करीबी लोगों की मौत के बाद उन्हें याद करना जितना आसान है, दोबारा उनकी आवाज सुन पाना उतना ही मुश्किल।
अमेजन की वर्चुअल असिस्टेंट के जरिए ऐसा मुमकिन होने जा रहा है और अलेक्सा की मदद से यूजर्स उन लोगों की आवाज सुन सकेंगे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
सामने आया है कि नए फीचर के साथ जल्द अलेक्सा पहले गुजर चुके आपके करीबी लोगों की आवाज में बातें करेगी।
घोषणा
कंपनी ने दिए भविष्य से जुड़े संकेत
अमेजन की Re: MARS (मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, रोबोट्स एंड स्पेस) कॉन्फ्रेंस में अलेक्सा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रोहित प्रसाद ने बताया कि नए फीचर के साथ एक दिन अलेक्सा आवाजों की नकल कर सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस नए फीचर के साथ अलेक्सा उन लोगों की आवाज में बात कर पाएगी, जो अब हमारे साथ नहीं हैं।
कुछ यूजर्स के लिए यह राहत देने वाला तो वहीं कुछ के लिए डराने वाला हो सकता है।
वीडियो
अमेजन ने दिखाया फीचर का वीडियो
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने एक रिकॉर्डेड वीडियो में दिखाता कि अलेक्सा का नया फीचर कुछ यूजर्स की किस तरह मदद कर सकता है।
वीडियो में एक बच्चा कहता है, "अलेक्सा, क्या दादी 'द विजार्ड ऑफ ओज' पढ़कर सुना सकती हैं?" इस रिक्वेस्ट के बदले अलेक्सा सामान्य आवाज में कमांड एक्सेप्ट करती है।
इसके बाद बच्चे को उसकी दादी की आवाज में 'द विजार्ड ऑफ ओज' कहानी सुनाई जाती है।
जरूरत
इसलिए ऐसे फीचर पर काम कर रही है अमेजन
कुछ लोगों को शायद नया फीचर अजीब या डरावना लग सकता है, लेकिन कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट में बताया कि इसका मकसद यादों को संभालकर रखना है।
अमेजन ने कहा है कि बेशक नई फंक्शनैलिटी के साथ दुनिया से जा चुके लोगों की आवाज 'उनके जाने का गम कम ना कर सके', लेकिन इसके साथ 'यादों को संजोकर' रखा जा सकता है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स को डर है कि इस फंक्शन का इस्तेमाल डीपफेक वीडियोज के लिए हो सकता है।
फीचर
कैसे काम करेगा नया अलेक्सा फीचर?
अमेजन ने Engadget को बताया कि नए स्किल के साथ अलेक्सा किसी की आवाज का सिंथेटिक वॉइसप्रिंट तैयार कर सकता है।
इसके लिए आवाज का एक मिनट का ऑडियो क्लिप भी काफी होगा और सॉफ्टवेयर को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
कंपनी ने अपनी टेक्स्ट-टू-स्पीच टेक्नोलॉजी में बड़ा सुधार किया है और डिवेलपर्स को हाल ही में दिए गए वाइटपेपर में भी सामने आया है कि 'वॉइस फिल्टर' के साथ अलेक्सा यूजर्स की आवाज की नकल कर सकती है।
वाइटपेपर
वॉइस फिल्टर नाम का नया TTS मेथड
कंपनी ने वाइटपेपर में बताया कि नई टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी।
अमेजन ने लिखा, 'स्टेट-ऑफ-आर्ट टेक्स्ट-टू-स्पीच (TTS) सिस्टम्स को कई घंटों के रिकॉर्डेड स्पीच डाटा की जरूरत होती है, जिसके साथ वे हाई-क्वॉलिटी सिंथेटिक स्पीच तैयार कर पाते हैं। इस पेपर में हम एक एक्सट्रीमली लो-रिसोर्स TTS मेथड वॉइस फिल्टर की जानकारी दे रहे हैं, जिसके साथ किसी टारगेट स्पीकर का एक मिनट का ऑडियो काफी होगा। यह वॉइस कन्वर्सेशंस का इस्तेमाल पोस्ट-प्रोसेसिंग मॉड्यूल के लिए करेगा।'
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस
अलेक्सा स्मार्ट असिस्टेंट लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में भी कमांड्स का जवाब दे सकती है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमिताभ बच्चन की आवाज का प्राइस 299 रुपये रखा गया है। कीमत देने के बाद यूजर्स को साल भर के लिए नई आवाज मिलती है।