अमिताभ बच्चन की आवाज में बात करेगी अमेजन अलेक्सा, देने होंगे पैसे
अमेजन अलेक्सा स्मार्ट असिस्टेंट अब लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में कमांड्स का जवाब दे सकती है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब भारतीय ग्राहक 'अपने अलेक्सा इनेबल्ड स्पीकर्स में अमित जी की आवाज' शामिल कर सकते हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन की आवाज में अलेक्सा असिस्टेंट इस्तेमाल करने के बदले में यूजर्स को भुगतान करना होगा और यह आवाज खरीदनी होगी।
खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकेंगे आवाज
अमेजन यूजर्स को जिन स्मार्ट-स्पीकर्स में अलेक्सा का सपोर्ट मिलता है, उनमें वे नई आवाज सुन सकेंगे। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमिताभ बच्चन की नई आवाज खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 149 रुपये में खरीदने का विकल्प दे रहा है। इसका रेग्युलर प्राइस 299 रुपये रखा गया है। यह कीमत देने के बाद यूजर्स को साल भर के लिए नई आवाज मिलेगी। यूजर्स को आवाज खरीदने का विकल्प सीधे अमेजन स्टोर में और स्मार्ट स्पीकर्स को कमांड देने पर मिलेगा।
नई आवाज में ऐसे कर पाएंगे अलेक्सा से बात
एक बार अमिताभ बच्चन की आवाज खरीदने और इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को 'अमित जी' बोलना होगा और वे कमांड दे पाएंगे। अमेजन का कहना है कि नई आवाज के साथ अलेक्सा अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े किस्से और दूसरे अनुभव भी साझा करेगी और बधाई देगी। अलेक्सा अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, टंग-ट्विस्टर्स, कहानियां और मोटीवेशनल कोट्स भी सुनाएगी।
दो भाषाओं में कमांड दे सकेंगे यूजर्स
अमेजन अलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट को अमिताभ बच्चन की आवाज में इस्तेमाल करने के लिए दो भाषाओं, हिंदी और अंग्रेजी में कमांड्स दिए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए, यूजर्स 'अमित जी, प्ले कभी खुशी कभी गम सॉन्ग' या फिर 'अमित जी, कभी खुशी कभी गम गाना बजाइए' जैसे कमांड्स दे पाएंगे। अमेजन ने यूजर्स के लिए कई मजेदार इनपुट्स भी शामिल किए हैं, जो इस सेवा का इस्तेमाल करने के दौरान सामने आएंगे।
अमिताभ बच्चन ने बताया शानदार अनुभव
वॉइस असिस्टेंट की ओर से दिए गए नए विकल्प को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अमेजन के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा, "अपनी आवाज अलेक्सा के साथ लाना एक नया अनुभव रहा और वॉइस टेक्नोलॉजी के साथ आर्टिस्टिक क्रिएटिविटी का मेल बेहतरीन है। मैं उत्साहित हूं कि मुझे चाहने वाले इस तरह भी मुझसे जुड़ सकते हैं और बात कर सकते हैं।" अमिताभ यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया भी जानना चाहते हैं।