अमेजफिट जेप E स्मार्टवॉच के दो मॉडल्स भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
भारतीय बाजार में अमेजफिट ने अपनी नई स्मार्टवॉच अमेजफिट जेप E को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच दो डिस्प्ले डिजाइन- सर्कल डायल और स्क्वायर डायल में पेश की गई है। इस वॉच में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा वॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए 24x7 हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड को शामिल किया गया है।
अमेजफिट जेप E वॉच की डिस्प्ले
अमेजफिट जेप E वॉच के सर्कुलर वेरिएंट में 348x442 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.28 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 326ppi के साथ आती है। अमेजफिट जेप E वॉच के स्क्वायर डायल में 1.65 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 341ppi की पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। इन दोनों स्मार्टवॉच में कंपनी ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ 3D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया है। स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी प्रीमियम और बेजललेस है।
हेल्थ फीचर्स से लैस ये स्मार्टवॉच
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इससे संबंधित वॉच में कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें 24x7 हार्ट रेट सेंसर के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल को चेक करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच यूजर की स्लीप क्वॉलिटी को भी ट्रैक करती है। इस वॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग, आउटडोर साइकलिंग और स्विमिंग भी शामिल है।
सिंगल चार्ज पर सात दिन तक चलेगी बैटरी
अमेजफिट जेप E वॉच में कंपनी की तरफ से 188mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इस वॉच की बैटरी सात दिन तक आराम से चल सकती है। यह 5ATM तक वॉटर रजिस्टेंट है।
भारतीय बाजार में अमेजफिट जेप E वॉच की कीमत
भारतीय बाजार में अमेजफिट जेप E वॉच के दोनों मॉडल की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक अमेजन और अमेजनफिट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अमेजन पर ये स्मार्टवॉच बैंक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसका लाभ उठाने के लिए आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत छूट का फायदा हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेजफिट कंपनी स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स का एक चीनी ब्रांड है, जिसका मुख्यालय चीन में है। कंपनी की स्थापना 2015 में हुआंग वांग ने की थी। यह कंपनी स्मार्टवॉच के अलावा बैंड TWS ईयरबड्स, फिटनेस गियर जैसे उत्पाद का निर्माण करती है।