एयर इंडिया घरेलू उड़ानों में देगी मुफ्त वाई-फाई, भारत में पहली बार मिलेगी ऐसी सेवा
क्या है खबर?
एयर इंडिया ने चुनिंदा घरेलू उड़ानों में मुफ्त इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा शुरू की है।
यह सुविधा एयरबस A350, बोइंग 787-9, और कुछ A321 नियो विमानों में उपलब्ध है। यात्री लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन पर 10,000 फीट की ऊंचाई पर वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने का विकल्प भी है।
यह पहली बार है जब किसी भारतीय एयरलाइन ने उड़ान के दौरान मुफ्त वाई-फाई सेवा दी है।
उपयोग
सेवा की विशेषताएं और उपयोग
वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए, यात्री अपने डिवाइस पर 'एयर इंडिया वाई-फाई' नेटवर्क चुनें। एयर इंडिया पोर्टल खुलने पर, PNR और अंतिम नाम दर्ज करें। यह सेवा सैटेलाइट कनेक्टिविटी और सरकारी नियमों पर निर्भर है।
एयर इंडिया का मानना है कि यह सुविधा यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी और यात्रियों को कनेक्टिविटी का लाभ देगा। इसे यात्रियों की सुविधा और उत्पादकता के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है।
बयान
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी (CCEO) राजेश डोगरा ने इस सेवा को महत्वपूर्ण कदम बताया है।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा यात्रियों के आराम और उत्पादकता को बढ़ाएगी। कुछ यात्रियों के लिए यह सेवा तुरंत जुड़े रहने का जरिया होगी, जबकि अन्य के लिए कामकाज में सहायक होगी।
एयर इंडिया को उम्मीद है कि यात्री इस नई सुविधा को पसंद करेंगे और इसे अपने यात्रा अनुभव का महत्वपूर्ण हिस्सा मानेंगे।