Page Loader
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से बनाया गया AI चैटबॉट 'हनुमान' मार्च में होगा लॉन्च
अगले महीने 'हनुमान' AI चैटबॉट लॉन्च होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से बनाया गया AI चैटबॉट 'हनुमान' मार्च में होगा लॉन्च

Feb 21, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग स्कूलों द्वारा समर्थित BharatGPT का लक्ष्य अगले महीने ChatGPT जैसे अपने पहले AI चैटबॉट 'हनुमान' को शुरू करने का है। BharatGPT समूह ने मंगलवार (20 फरवरी) को मुंबई में एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन के दौरान लार्ज लैंग्वेज मॉडल की एक झलक पेश की थी।

सवाल

इस तरह के पूछे गए सवाल

मंगलवार को प्रतिनिधियों के सामने चलाए गए एक वीडियो में, दक्षिणी भारत में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने तमिल भाषा में AI चैटबॉट से बात की, एक बैंकर ने हिंदी में टूल के साथ बातचीत की और हैदराबाद में एक डेवलपर ने भी कंप्यूटर कोड लिखने के लिए इसका इस्तेमाल किया। हनुमान AI मॉडल स्वास्थ्य, शासन, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं में अपनी सेवाएं देगा। यह 11 स्थानीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा।

सहयोग

इनके सहयोग से विकसित हुआ चैटबॉट

आकाश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "हम IIT-बॉम्बे के साथ मिलकर BharatGPT प्रोग्राम को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं।" इस चैटबॉट को वायरलेस कैरियर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, IIT-बॉम्बे और भारत सरकार की मदद से विकसित किया गया है। फिलहाल हनुमान AI मॉडल के लॉन्च तिथि को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।