Page Loader
AI कर सकती है किसी व्यक्ति की लिखावट की नकल, नई टेक्नोलॉजी को मिला पेटेंट
AI कर सकती है किसी व्यक्ति की लिखावट की नकल

AI कर सकती है किसी व्यक्ति की लिखावट की नकल, नई टेक्नोलॉजी को मिला पेटेंट

Jan 16, 2024
11:58 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगातार विकसित होती जा रही है और इसके नए-नए उपयोग हमारे सामने आ रहे हैं। किसी की आवाज को क्लोन करने से लेकर डीपफेक वीडियो तक AI की मदद आसानी से तैयार किए जा रहे हैं। अब जल्द ही AI की मदद से किसी की लिखावट की हूबहू नकल भी जा सकेगी। दुबई की एक यूनिवर्सिटी ने ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की है, जो बड़ी आसानी से किसी व्यक्ति की लिखावट की नकल करने में सक्षम होगी।

टेक्नोलॉजी

कैसे तैयार हुई टेक्नोलॉजी?

दुबई की मोहम्मद बिन जायद यूनिवर्सिटी ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MBZUAI) के शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने किसी व्यक्ति की लिखावट की नकल करने वाली टेक्नोलॉजी तैयार की है। इसमें किसी व्यक्ति की लिखाई के कुछ पैराग्राफ से मॉडल को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसे ट्रांसफॉर्मर मॉडल का इस्तेमाल कर बनाया गया है। यह एक न्यूरल नेटवर्क होता है, जो क्रमागत आंकड़ों का संदर्भ और मतलब सीखने के लिए डिजाइन किया जाता है।

पेटेंट

टेक्नोलॉजी के लिए मिल गया है पेटेंट

MBZUAI खुद को दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिवर्सिटी बताती है और उसे इस टेक्नोलॉजी के लिए अमेरिका से पेटेंट भी मिल गया है। हालांकि, अभी तक इस फीचर को रोल आउट नहीं किया गया है। अन्य AI टूल्स की तरह इसके भी कई फायदे होंगे, लेकिन साथ ही उसके दुरुपयोग की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। शोधकर्ता भी इस बात को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने इसके सावधानीपूर्वक उपयोग पर जोर दिया है।