Page Loader
भारत में बनने के बाद, क्या कम कीमत पर उपलब्ध होगा आईफोन 14?
7 सितंबर को आईफोन 14 सीरीज लॉन्च हो सकती है।

भारत में बनने के बाद, क्या कम कीमत पर उपलब्ध होगा आईफोन 14?

Aug 26, 2022
09:45 am

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल भारत में आईफोन 14 के निर्माण की योजना बना रही है। कंपनी लंबे वक्त से भारत में डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, लेकिन अभी इन्हें चीन से मैन्युफैक्चर कर दुनियाभर में भेजा जाता है। पहली बार ऐपल चीन के अलावा भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले आईफोन 14 सीरीज के डिवाइसेज दुनियाभर में भेजे जाएंगे। बता दें, कंपनी 7 सितंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में आईफोन 14 सीरीज को पेश कर सकती है।

निर्माण

भारत में आईफोन के टॉप-एंड मॉडल का भी होगा निर्माण

भारत में आईफोन के नवीनतम मॉडल का निर्माण ऐपल की प्रतिबद्धता को साबित करता है और इससे मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐपल लंबे समय से स्थानीय रूप से कुछ आईफोन मॉडल का निर्माण कर रहा है, लेकिन यह पहली बार है कि आईफोन को चीन और भारत में एक साथ असेंबल किया जाएगा। बता दें, भारत पहली बार स्थानीय स्तर पर आईफोन के टॉप-एंड मॉडल का भी निर्माण करेगा।

उपलब्धता

इस बार भारतीय बाजार में जल्द उपलब्ध होगा आईफोन 14

चीन में लॉन्च होने के बाद भारत में आईफोन 14 सीरीज का पहला फोन अक्टूबर या नवंबर में पेश किया जा सकता है। यह ऐसा पहली बार होगा कि दो महीने के अंदर आईफोन का नवीनत मॉडल भारत में उपलब्ध होगा। दरअसल, आईफोन को चीन में बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाता है। यहां से बनने के बाद भारतीय बाजार में पहुंचने में छह से नौ महीने का समय लग जाता है। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा।

जानकारी

कम कीमत पर नहीं उपलब्ध होगा आईफोन 14

ऐपल कंपनी भारत में पहले से ही आईफोन 13 का निर्माण कर रही है, इसके बावजूद इसकी कीमत एक समान है। आईफोन 13 की तरह भारत में उत्पादित होने वाले आईफोन 14 की कीमत भी कम नहीं होने वाली है।

कीमत

जानें क्या होगी आईफोन 14 सीरीज की कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 14 प्रो की कीमत $999 (लगभग 79,492 रुपये) से शुरू होगी जो $1,009 (लगभग 80,000 रुपये) तक जाएगी। इसके अलावा आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत $1,199 (लगभग 95,500 रुपये) से शुरू हो सकती है। ऐपल आईफोन 13 मिनी को आईफोन 14 मैक्स की जगह पेश करेगी, जिसकी कीमत में लगभग $300 (लगभग 25,000 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है। आईफोन 14 मैक्स के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 71,263 रुपये) होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक कीमत वाले सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल के पास 78 प्रतिशत मार्केट शेयर है और कंपनी को भारतीय मार्केट में बढ़त मिली है। कंपनी की आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।