मार्च तक सस्ता आईफोन SE 3 ला सकती है ऐपल, अब तक सामने आईं ये बातें
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अब सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट तक ही सीमित नहीं रही और अफॉर्डेबल आईफोन SE (2020) की बिक्री भी कर रही है। इस सस्ते आईफोन की सफलता को देखते हुए कंपनी अगले साल इसका सक्सेसर ला सकती है, जिससे जुड़े संकेत लगातार मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो थर्ड-जेनरेशन आईफोन SE अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। सामने आया है कि यह डिवाइस सही वक्त पर प्रोडक्शन के लिए तैयार है।
ताइवान मीडिया ने शेयर की रिपोर्ट
अगले अफॉर्डेबल आईफोन से जुड़ी नई रिपोर्ट ताइवान के मीडिया पब्लिकेशन डिजिटाइम्स ने शेयर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अगले आईफोन SE मॉडल के लिए जरूरी उपकरण मंगवा रही है। इसमें कहा गया है कि ये उपकरण और आईफोन पार्ट्स सप्लाई करने वाले भी इसके लिए तैयार हैं और प्रोडक्शन वक्त पर शुरू होगा। अगर ऐपल इस डिवाइस का लॉन्च या प्रोडक्शन टालती तो सप्लायर्स को मिलने वाले ऑर्डर पर असर पड़ता।
कंपनी वक्त पर लॉन्च के लिए तैयार
पब्लिकेशन ने दावा किया है कि उसे VCM या वॉइस कॉइल मोटर और दूसरे ऐपल आईफोन पार्ट्स सप्लाई करने वालों से जानकारी मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई करने वालों के लिए ऐपल आईफोन से जुड़े ऑर्डर में कोई कटौती नहीं की गई है। इसका मतलब है कि कंपनी अगला आईफोन मॉडल वक्त पर लॉन्च करेगी और नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन SE अगले साल की शुरुआत में मार्केट में उतारा जाएगा।
ऐसे हो सकते हैं अगले आईफोन SE के स्पेसिफिकेशंस
नई रिपोर्ट में सामने आई बातें ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट में लगाए गए कयास से मेल खाती हैं। कुओ ने भी कहा था कि ऐपल नया आईफोन SE साल 2022 की पहली तिमाही में लेकर आएगी। कुओ के मुताबिक, आईफोन SE में मौजूदा SE मॉडल जैसा 4.7 इंच डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, प्रोसेसिंग पावर के मामले में ऐपल बदलाव करेगी और इसमें नया A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है।
नए अफॉर्डेबल फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी
नए आईफोन SE में ऐपल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दे सकती है। डिवाइस में टच ID होम बटन और चौड़े बेजल्स मिलते रहेंगे। अफवाहों में 5.7 इंच या बड़ा डिस्प्ले मिलने की बात कही गई थी लेकिन कुओ ने कहा है कि ऐपल साल 2023 से पहले 4.7 इंच से बड़ी स्क्रीन वाला अफॉर्डेबल आईफोन नहीं लेकर आएगी। यानी कि नया आईफोन SE पुराने क्लासिक डिजाइन के साथ आएगा।
कॉम्पैक्ट साइज फोन इस्तेमाल करने वालों की पसंद
पिछले कुछ साल में स्मार्टफोन्स और आईफोन्स का डिस्प्ले साइज बढ़ा है और फोन बड़े होते गए हैं। अब भी ऐसे यूजर्स का बड़ा मार्केट है, जिन्हें हल्के और छोटे फोन पसंद आते हैं। आईफोन SE और आईफोन मिनी मॉडल्स मार्केट में मौजूद इस जगह को भरने का काम कर रहे हैं। कॉम्पैक्ट फोन यूजर्स को इन डिवाइसेज के साथ पावर और फीचर्स के मामले में समझौता नहीं करना पड़ता।