एडोब ने पेश किया नया AI टूल, यूजर्स एक क्लिक पर एडिट कर सकेंगे 10,000 तस्वीरें
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी एडोब ने 'फायरफ्लाई बल्क क्रिएट' नामक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है।
इस टूल की मदद से यूजर्स एक ही क्लिक में 10,000 तस्वीरों का बैच एडिट कर सकते हैं। इसमें तस्वीर का बैकग्राउंड हटाने, आकार बदलने और बैकग्राउंड को किसी खास रंग या इमेज से बदलने की सुविधा है।
इसके साथ ही यह टूल यूजर्स को PNG और JPEG फॉर्मेट में फाइल सेव करने का विकल्प देता है।
फीचर्स
कई अन्य फीचर्स भी कंपनी ने किए पेश
एडोब ने रीसाइज टूल के जरिए तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए तैयार करने का विकल्प दिया है। यह टूल AI का उपयोग कर तस्वीरों को सही करता है।
इसके साथ ही, डबिंग व लिप सिंक टूल वीडियो को 14 भाषाओं में अनुवाद और लिप मूवमेंट के साथ एडिट करने की सुविधा देता है।
नया इनडिजाइन टूल भी आया है, जो प्रिंट और डिजिटल मीडिया के लिए टेक्स्ट और इमेज को टेम्पलेट्स के जरिए खुद फॉर्मेट करता है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे यूजर्स इसका उपयोग?
एडोब ने इन नए टूल्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एडोब फायरफ्लाई प्रीमियम योजना लेनी होगी, जिसमें जनरेटिव क्रेडिट दिए जाएंगे। इन क्रेडिट्स का इस्तेमाल फीचर्स के लिए किया जा सकेगा।
फायरफ्लाई बल्क क्रिएट जैसे नए AI टूल्स का उपयोग करने से बड़े बैच एडिटिंग के लिए आवश्यक समय और लागत घटेगी। एडोब का यह प्रयास डेवलपर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए काम को तेज और अधिक प्रभावी बनाना है।