Page Loader
देश में 96 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों के पास रोज आती है परेशान करने वाली कॉल- सर्वे
लोकलसर्किल्स ने 5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच 342 जिलों में ऑनलाइन सर्वे किया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

देश में 96 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों के पास रोज आती है परेशान करने वाली कॉल- सर्वे

Feb 14, 2023
10:43 am

क्या है खबर?

भारत में 96 प्रतिशत मोबाइल फोन ग्राहकों के पास हर दिन कम से कम एक परेशान करने वाली कॉल आती है। इस बात का खुलासा ऑनलाइन फर्म लोकलसर्किल्स के एक सर्वे में हुआ है। सर्वे के अनुसार, 78 प्रतिशत ग्राहकों के पास वित्तीय सेवाओं और रियल एस्टेट क्षेत्रों से सबसे अधिक परेशान करने वाली कॉल आती है। 92 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा कि 'डू नॉट डिस्टर्ब' लिस्ट में रजिस्टर होने के बाद भी परेशान करने वाली कॉल आती है।

कब किया गया सर्वे?

5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच किया गया सर्वे

लोकलसर्किल्स ने 5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच 342 जिलों में ऑनलाइन सर्वे किया। यहां स्थित नागरिकों से 56,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के उत्तरों की संख्या अलग-अलग थी। सर्वे में 11,157 मोबाइल ग्राहकों में से 66 प्रतिशत ने बताया कि उन्हें रोज औसतन तीन या अधिक परेशान करने वाली कॉल्स आती हैं। 16 प्रतिशत ग्राहकों को रोज औसतन 6-10 कॉल आती है, जबकि 5 प्रतिशत को रोज 10 से अधिक ऐसी कॉल्स आती हैं।