अगले 2 साल में भारत में 20 करोड़ बढ़ जाएगी 5G यूजर्स की संख्या- स्टरलाइट टेक
क्या है खबर?
ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज फाइबर के लिए भारत में काफी अधिक मांग देख रही है।
स्टरलाइट टेक के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी भारत के बाजार की संभावनाओं के बारे में काफी सकारात्मक है।
उन्होंने कहा कि फाइबराइजेशन की तेज गति को देखते हुए और आने वाले वर्षों में भारत में 5G यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है।
सेवा
यूरोप और अमेरिका के बाद भारत में कंपनी सेवाओं का कर रही विस्तार
अग्रवाल ने कहा, अमेरिका और यूरोप बड़े बाजार हैं और कंपनी वहां अपने सेवाओं का विस्तार करती रहेगी। हालांकि, कंपनी अब भारत में भी तेजी अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट्स का विस्तार कर रही है।
इस वित्त-वर्ष में कंपनी ऑप्टिकल फाइबर केबल और इंटरकनेक्ट के लिए 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बना रही है।
बता दें कि सरकार फाइबर नेटवर्क के निर्माण में निवेश पर जोर दे रही है, जिससे और मांग बढ़ रही है।