रिलायंस AGM 2023 इवेंट में 5 स्मार्टफोन समेत हो सकती हैं ये घोषणाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज 28 अगस्त, 2023 को भारत में अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) को आयोजित करेगी। हमेशा की तरह ही इस बार भी रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा और इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसमें यूजर्स के लिए जियो से जुड़ी कुछ प्रमुख घोषणाएं भी की जाएंगी। आइये जानते हैं कि इस कार्यक्रम से क्या उम्मीदे हैं।
5G प्लान की हो सकती है घोषणा
कंपनी के इस वार्षिक कार्यक्रम में भारत के विभिन्न शहरों के लिए नए जियो 5G प्लान की घोषणा की जा सकती है। रिलायंस जियो अभी तक 5G सर्विस देने के लिए मौजूदा 4G प्लान का उपयोग कर रही है। इस वजह से संभावना है कि कंपनी AGM में 5G योजनाओं की घोषणा कर सकती है। दूसरी बात यह भी है कि वर्ष 2024 तक जियो 5G सर्विस को पूरी तरह से रोल आउट का वादा भी किया गया था।
जियो लॉन्च कर सकती है 5G स्मार्टफोन
जियो ने बीते वर्ष 2022 में अपना पहला 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब अगस्त में होने वाली AGM में कंपनी 5G कनेक्टिविटी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में माय स्मार्ट प्राइज ने बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर एक जियो फोन 5G देखा था। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट, 4 GB रैम और एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
जियो 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर
सोशल मीडिया पर संभावित जियो 5G स्मार्टफोन की लीक तस्वीरें भी लोगों ने शेयर की है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम बताई जा रही है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि जियो 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों में फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिखती है।
एयरफाइबर की कीमत और उपलब्धता की हो सकती है घोषणा
जियो ने पिछले साल के AGM में एयरफाइबर 5G नाम से अपने 5G हॉटस्पॉट डिवाइस की घोषणा की थी। हालांकि, इवेंट में वास्तविक डिवाइस लॉन्च नहीं किया गया था। अब माना जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद आयोजित होने वाली AGM 2023 में जियो अपने एयरफाइबर की भारत में कीमत और उपलब्धता की घोषणा कर सकती है। यह डिवाइस घर और ऑफिस में हाई-स्पीड 5G हॉटस्पॉट प्रदान करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।