
जियो फोन 5G इसी महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।
इस बैठक के दौरान रिलायंस जियो अपने पहले 5G स्मार्टफोन, जियो एयरफाइबर और जियो 5G प्लांस को लेकर घोषणा कर सकती है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम दिग्गज भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इसलिए उम्मीद है कि जियो फोन 5G की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम होगी।
फीचर्स
जियो फोन 5G के संभावित फीचर्स
लीक के अनुसार, जियो फोन 5G में 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13MP का मुख्य और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा।