Page Loader
अमेरिका में पूरी तरह बंद होने जा रही 3G सेवा, जानें अन्य देशों का हाल
अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी वेरिजोन 3G नेटवर्क को पूरी तरह बंद कर रही है

अमेरिका में पूरी तरह बंद होने जा रही 3G सेवा, जानें अन्य देशों का हाल

Jan 02, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में 3G मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से बंद होने जा रही हैं। अमेरिका की अंतिम 3G सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी वेरिजोन अपने ग्राहकों के लिए 3G नेटवर्क बंद कर रही है। पिछले साल फरवरी में AT&T ने और T-मोबाइल ने मार्च में पुराने नेटवर्क बंद करना शुरू कर दिया था। 3G सेवा बंद होने के बाद ग्राहक केवल 911 और वेरिजोन ग्राहक सेवा पर कॉल करने के लिए 3G ​सर्विस का उपयोग कर सकेंगे।

जानकारी

आने वाले समय में इन देशों में बंद होगी 3G सेवा

भारत समेत दुनिया के कई देशों में 3G सेवाएं अभी भी उपलब्ध हैं। भारत में फिलहाल कुल खपत होने वाले डाटा ट्रैफिक का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा 4G नेटवर्क से दर्ज होता है। Fierce Wireless के अनुसार, टेलीकॉम कैरियर ऑरेंज 2030 तक यूरोप में अपने 2G और 3G नेटवर्क को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना बना रही है। फ्रांस में 2025 के अंत तक 2G और 2028 के अंत तक 3G सेवा को भी बंद कर दिया जाएगा।