
2022 आईफोन SE होगा ऐपल का सबसे सस्ता 5G आईफोन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साल 2020 की पहली छमाही में ऐपल ने आईफोन SE लॉन्च किया था, जिसे मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिली।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी ऐपल के वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइसेज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
हालांकि, पिछले साल लॉन्च आईफोन मॉडल्स में केवल आईफोन SE ही है, जिसमें बिल्ट-इन 5G मॉडेम नहीं मिलता।
नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी साल 2022 में 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता आईफोन ला सकती है।
रिपोर्ट
ऐपल एनालिस्ट ने दी जानकारी
ऐपल का अगला अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल अगले साल आ सकता है और इसमें 5G मॉडेम बिल्ट-इन होगा।
TF सिक्योरिटीज के भरोसेमंद एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने MacRumors की रिपोर्ट में बताया कि 2022 में लॉन्च होने वाले आईफोन SE का स्क्रीन साइज 2020 मॉडल जितना ही होगा।
बता दें, आईफोन SE 2020 में ऐपल ने आईफोन 8 का चेसिस और बाकी हार्डवेयर इस्तेमाल किया है और इसमें कुछ अपग्रेड्स किए हैं।
5G
सभी नए मॉडल्स में 5G कनेक्टिविटी
ऐपल साल 2020 के आखिर में नई आईफोन 12 सीरीज लेकर आई है।
इसमें शामिल आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी मॉडल्स को कंपनी 5G कनेक्टिविटी के साथ लेकर आई है।
सबसे सस्ते 5G आईफोन मॉडल आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत 62,899 रुपये है।
वहीं, अफॉर्डेबल आईफोन SE 2022 की कीमत इसके मुकाबले काफी कम हो सकती है और इसे चुनिंदा अपग्रेड्स मिल सकते हैं।
डिस्प्ले
पहले की तरह छोटा स्क्रीन साइज
अप्रैल महीने की शुरुआत में डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग की ओर से कहा गया था कि 2022 आईफोन SE के स्क्रीन साइज में बदलाव नहीं किया जाएगा और ऐपल मौजूदा अफॉर्डेबल मॉडल की तरह इसमें भी 4.7 इंच का डिस्प्ले देगी।
हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी कि नए लो-कॉस्ट मॉडल को 5G सपोर्ट दिया जाएगा या नहीं।
वहीं, कुओ ने भी स्क्रीन साइज को लेकर रॉस की बात दोहराई है।
अपग्रेड
अगले आईफोन मॉडल में A14 बायोनिक चिप
अगर सब सही रहा तो कंपनी अगले साल लॉन्च होने आईफोन SE मॉडल में ऐपल A14 बायोनिक चिप दे सकती है।
यानी कि इसके साथ डिवाइसेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X55 5G मॉडेम मिल सकता है, जो आईफोन 12 फैमिली के सभी डिवाइसेज में मिलता है।
अफॉर्डेबल आईफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलना बड़ा अपग्रेड है और इसकी मदद से 7Gbps तक की डाउनलोड और 3Gbps की अपलोड स्पीड मिल सकती है।
iOS 15
शानदार सॉफ्टवेयर फीचर्स लाई ऐपल
बीते दिनों ऐपल ने अपने डिवाइसेज के सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन शोकेस किया है और iOS 15 के साथ ढेरों नई फीचर्स लेकर आई है।
कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल्स के अलावा पुराने आईफोन्स को भी लेटेस्ट iOS अपडेट देनी वाली है।
डिवेलपर्स को iOS 15 का ऐक्सेस मिल गया है और वे नए फीचर्स आजमा रहे हैं।
मल्टीटास्किंग फीचर के साथ अब एक ऐप से दूसरी ऐप में फाइलें असानी से ड्रैग कर ट्रांसफर की जा सकेंगी।