योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चाहती थी महाकुंभ में हादसा हो, साजिशकर्ता बेनकाब होंगे
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भगदड़ का मामला संसद में उठाए जाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) को घेरा है।
उन्होंने प्रयागराज में मीडिया से कहा, "संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव का बयान इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है और इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है जो पहले दिन से लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।"
बयान
आगे क्या बोले योगी?
योगी ने आगे कहा, "इनके बयान सनातन धर्म पर प्रहार है, निंदनीय और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें अफसोस है कि एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष संसद में इस तरह का विवादित बयान देकर गुमराह कर रहे हैं। ये दोनों दल और सनातन धर्म विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ा हादसा हो जाए।"
बयान
साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा- योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं और अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है...इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी।
उन्होंने कहा, "हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे। साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा और उन्हें सजा कैसे दिलाई जाती है, इसे आपने पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश में देखा होगा, आगे भी आप इसे देखेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय भी है और शर्मनाक भी है... pic.twitter.com/IhtTEcLVhy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2025
विवाद
क्या है महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विवाद?
प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को तड़के 2 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मची, जिसमें कई लोग दब गए।
प्रशासन ने 15 घंटे बाद मौत के आंकड़े जारी कर बताया कि हादसे में 30 मौत और 90 लोग घायल हुए हैं।
संसद में इस मुद्दे को लेकर पहले दिन से SP प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र और योगी सरकार पर हावी हैं। उनका कहना है कि सरकार ने मौत के सही आंकड़े जारी नहीं किए।