गुजरात: योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को कहा 'नमूना' और 'आतंकवाद का सच्चा हितैषी'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नमूना और आतंकवाद का सच्चा हितैषी कह डाला। उन्होंने राज्य की जनता से कहा कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देकर अपने वोट को कलंकित न करे। AAP प्रमुख केजरीवाल ने भी ट्वीट कर योगी पर पलटवार किया है और जनता से AAP को वोट देने की अपील की है।
रैली को संबोधित करते हुए योगी ने किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल
एक रैली में बिना नाम लिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है ना यहां दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है। जब भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तब ये भारत के सैनिकों से, बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है। बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है?"
आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा- योगी
भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल योगी ने आगे कहा, "पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि हमारी कमर तोड़ दी है भारत के जवानों ने, लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है... आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा है। इसलिए जो भ्रष्टाचारी हैं, आतंकवाद समर्थक हैं, भ्रष्टाचार और आतंकवाद जिनके जींस का हिस्सो हो, उसको वोट देकर अपने वोट को कतई कलंकित न करें, कतई न करें।"
केजरीवाल बोले- गंदी गाली-गलौज चाहिए तो इन्हें वोट दे देना
केजरीवाल ने योगी के भाषण की क्लिक शेयर करते हुए जनता को उनके और अपने बीच अंतर बताने की कोशिश की है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, 'अगर गंदी गाली-गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।' सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी योगी के बयान की आलोचना कर रहे हैं।
गुजरात में तेजी से उभर रही है AAP
बता दें कि गुजरात में आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है, लेकिन इस बार AAP की एंट्री ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है। पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में भाजपा की सरकार है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी रही है। AAP पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। केजरीवाल तो राज्य में AAP की सरकार बनने का दावा भी कर चुके हैं।
गुजरात में अगले हफ्ते होने हैं विधानसभा चुनाव
गुजरात में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राज्य के 33 जिलों की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। चुनाव में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता पार्टियों की किस्मत तय करेंगे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।