
कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ी
क्या है खबर?
कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने एक्स पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर लिखा, 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। मैं आभारी रहूंगी।'
इस्तीफा
नौकरी छोड़ने के लिए बताया पारिवारिक कारण
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को अंग्रेजी में लिखे इस्तीफे में फोगाट ने बताया कि वह पारिवारिक और निजी कारणों से आगे नौकरी कर पाने में असमर्थ हैं, इसलिए उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए। फोगाट नोटिस पीरियड की जगह एक महीने का वेतन देंगी।
फोगाट रेलवे में स्पोर्ट्स DSD के पद पर तैनात थीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी मजबूत हो सकती है।
फोगाट को जाट और खाप पंचायत का भी समर्थन है।
ट्विटर पोस्ट
विनेश फोगाट का इस्तीफा
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP