पश्चिम बंगाल: अधीर रंजन ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, हार गए थे चुनाव
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी ली है। पश्चिम बंगाल के स्थानीय मीडिया ने अधीर रंजन के इस्तीफे की खबरों को वेबसाइट पर चलाया है। हालांकि, रंजन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि शुक्रवार को राज्य इकाई की बैठक में अधीर रंजन ने यह फैसला लिया है।
पार्टी आलाकमान से नहीं मिला कोई आदेश
अधीर रंजन के इस्तीफे को लेकर अभी पार्टी आलाकमान ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। आज तक बांग्ला की खबर के मुताबिक, अधीर रंजन ने कहा कि वह इस पद पर अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर तैनात थे, अब पार्टी स्थायी अध्यक्ष का फैसला लेगी। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के जिला और संगठन नेताओं की बैठक में अधीर रंजन को नेताओं की काफी बातें सुननी पड़ी। नेताओं ने कांग्रेस और वामदलों के साथ गठबंधन पर गुस्सा जताया।
बंगाल में अपनी सीट भी हार गए अधीर
लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा। यहां 42 सीट में से पार्टी ने केवल मालदा दक्षिण सीट जीती है। सीट पर इशा खान चौधऱी ने सफलता पाई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 29 और भाजपा ने 12 सीटें जीती हैं। राज्य की बहरामपुर सीट पर पिछले 5 साल से जीतते आ रहे अधीर रंजन भी अपना चुनाव हार गए। TMC के यूसुफ पठान ने अधीर को 85,022 वोटों से हराया था।