Page Loader
पश्चिम बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस के कार्यक्रम में नाराज दिखीं ममता बनर्जी, मंच पर नहीं गईं
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर नहीं गईं (तस्वीरः ट्विटर/@AITCofficial)

पश्चिम बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस के कार्यक्रम में नाराज दिखीं ममता बनर्जी, मंच पर नहीं गईं

लेखन गजेंद्र
Dec 30, 2022
02:40 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में हावड़ा से जलपाईगुड़ी तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के मौके पर हावड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज दिखीं। उन्होंने मंच पर जाने से मना कर दिया और जनता के बीच पड़ी कुर्सी पर ही बैठ गईं और वहीं से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनको मनाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस की कोशिश भी विफल साबित हुई।

नाराजगी

आखिर क्यों नाराज दिखीं मुख्यमंत्री ममता?

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होना था, लेकिन उनकी मां का सुबह निधन होने से वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। हालांकि, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को रवाना किया। खबरों के मुताबिक, कार्यक्रम में ममता स्टेशन पर आमंत्रित भीड़ के नारों से परेशान दिखीं। भीड़ उनके आने पर 'जय श्रीराम' के नारे लगा रही थी। इस दौरान वह मंच पर नहीं गईं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के मां के निधन पर शोक भी जताया।

ट्विटर पोस्ट

स्टेशन पर नारे लगाते लोग