Page Loader
बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की संभावना जताई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर दंगों की आशंका जताई (तस्वीर: ट्विटर/@AITCofficial)

बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की संभावना जताई

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर अप्रिय घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी की है। पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें चिंता थी कि देशभर में रामनवमी पर हुई घटनाओं को देखते हुए दंगों की योजना हो सकती है। उन्होंने कहा, "मैं लोगों को अलर्ट करना चाहती हूं। हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं। उनके पास दंगों की योजना हो सकती है।"

अपील

हिंदू भाई-बहन मुसलमानों की रक्षा करें- ममता

बनर्जी ने हुगली के रिशरा में हुई हिंसा का जिक्र किया और रामनवमी पर जुलूस में भाग लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वे जानबूझकर बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे हैं और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि मिदनापुर ने कभी किसी दंगाई को जन्म नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपने हिंदू भाई-बहनों को जिम्मेदारी देना चाहती हूं। रमजान के महीने में मुसलमानों पर जुल्म न हो, हिंदू भाई-बहन उनकी रक्षा करें।"