पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने निकाली सद्भावना रैली, हाथ पकड़कर साथ चले सभी धर्मों के नेता
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सद्भावना रैली निकाली। इस दौरान वह राजधानी कोलकाता की सड़कों पर पैदल चलती नजर आईं। उनकी रैली दक्षिण कोलकाला की हाजरा क्रासिंग से शुरू हुई और पार्क सर्कस मैदान तक गई। इस दौरान रैली विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर गुजरी। सबसे पहले उन्होंने कालीघाट मंदिर पहुंचकर काली माता की पूजा की। उनके पीछे-पीछे सड़कों पर लोगों का हुजूम उतर आया।
सभी धर्मों के गुरुओं के साथ हाथ जोड़कर चलती दिखीं ममता
सद्भावना रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ममता रैली का नेतृत्व करते दिख रही हैं और उनके पीछे सभी धर्मों के गुरु हाथ पकड़कर चल रहे हैं। ममता पूरे रास्ते में लोगों के हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं। वह मंदिर के अलावा मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थानों पर भी गईं। बता दें कि ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कोई भी नेता राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं हुआ।