ममता बनर्जी ने बताया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण, INDIA से जोड़ा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 3 में भाजपा की जीत पर इसे कांग्रेस की हार बताया। NDTV के मुताबिक, बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस ने तेलंगाना जीत लिया। वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीत गए होते। कुछ वोट INDIA की पार्टियों ने काटे। यह सच है। हमने सीट बंटवारे की व्यवस्था का सुझाव दिया था। वोटों के बंटवारे के कारण वे हारे।"
ये कांग्रेस की हार है, जनता की नहीं- ममता
ममता आगे बोलीं, "विचारधारा के साथ-साथ आपको एक रणनीति की भी जरूरत है। अगर सीट बंटवारे की व्यवस्था होती है तो भाजपा 2024 में सत्ता में नहीं आएगी। हम गलतियों से सीखेंगे। मैंने पहले ही सुझाव दिया था, ये वोट काटने की राजनीति है। छोटी पार्टियां भाजपा के लिए काम कर रही हैं, ये भाजपा की जीत नहीं है। यह कांग्रेस की हार है, जनता की नहीं।" उन्होंने INDIA गठबंधन से मिलकर काम करने को कहा।
क्या रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे?
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत से संतोष करना पड़ा, जबकि भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत दर्ज की है। मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) की सरकार बनी है और यहां भी कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीत पाई है, जबकि भाजपा ने 2 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है।