Page Loader
ममता बनर्जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं बाबुल सुप्रियो
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं बाबुल सुप्रियो।

ममता बनर्जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं बाबुल सुप्रियो

Sep 20, 2021
05:21 pm

क्या है खबर?

जुलाई में राजनीति से संन्यास का ऐलान कर गत दिनों तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बनर्जी 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारों में सबसे आगे होंगी। इसके अलावा उन्होंने सोमवार को बनर्जी से मुलाकात कर आगामी कुछ दिनों में सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही है।

पृष्ठभूमि

बाबुल सुप्रियों ने 31 जुलाई को किया था राजनीति से संन्यास का ऐलान

बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा प्रबंधन ने आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को केंद्रीय मंत्रीमंडल से हटा दिया था। इससे दुखी होकर उन्होंने 31 जुलाई को राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह सिर्फ भाजपा को पसंद करते हैं और अन्य किसी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं, लेकिन गत शनिवार को उन्होंने TMC का दामन थाम लिया।

बयान

गलत था राजनीति छोड़ने का फैसला- सुप्रियो

TMC में शामिल होने के बाद सुप्रियो ने कहा था, "मैंने दिल से राजनीति छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन मुझे लगा कि मेरे पास एक बड़ा मौका आया है। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि मेरा राजनीति छोड़ने का फैसला गलत था।" उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं अपना फैसला बदल रहा हूं। मैं बंगाल की सेवा करने के लिए वापस आ रहा हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और सोमवार को दीदी (ममता बनर्जी) से मुलाकात करुंगा।"

मुलाकात

बाबुल सुप्रियो ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

TMC का दामन थामने के बाद बाबुल सुप्रियो ने दोपहर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा, "उनसे मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है। TMC परिवार में उन्होंने मेरा बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।उन्होंने मुझे कहा कि मैं दिल से काम करूं और दिल से गाने गाऊं।" उन्होंने कहा, "मैं पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बना रहा हूं। मैं ममता और अभिषेक बनर्जी को बहुत धन्यवाद देता हूं।"

इच्छा

ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं- सुप्रियो

2024 चुनाव का जिक्र करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी की कप्तान ममता बनर्जी 2024 में देश की प्रधानमंत्री बने। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष अहम भूमिका निभाता है। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में ममता बनर्जी शीर्ष दावेदादों में से एक हैं।" उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ने पार्टी में वापसी पर खुशी जताई है और उन्हें अपने हिसाब से काम करने को कहा है।"

संगीत

"ममता बनर्जी के शब्द मेरे कानों में संगीत की तरह"

बाबुल सुप्रियो ने कहा, "मेरी ममता बनर्जी के साथ बहुत ही संगीतमय बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने जो कुछ भी कहा वह मेरे कानों के लिए एक संगीत की तरह था।" उन्होंने कहा, "वह 30 सितंबर को भवानीपुर के साथ-साथ शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनावों में बनर्जी के लिए प्रचार नहीं करना चाहेंगे। वह अब पार्टी में रहते हुए पार्टी के हित और उसे आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।"