पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग समाप्त, असम में पड़े रिकॉर्ड 82 प्रतिशत वोट
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 475 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में 77.68 प्रतिशत, असम में रिकॉर्ड 82.33 प्रतिशत, तमिलनाडु में 65.19 प्रतिशत, केरल में 70.29 प्रतिशत और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 78.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपनी उम्मीदवार सुजाता मंडल को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में संपन्न हुए चुनाव
आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई और इन राज्यों में एक चरण में ही वोटिंग संपन्न हो गई। तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी में 30 सीटों पर वोटिंग हुई। तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं जो 3,998 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसी तरह केरल में 2.74 करोड़ वोटर्स 957 उम्मीदवारों और पुडुचेरी में 10 लाख वोटर्स 324 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
असम में भी संपन्न हुए विधानसभा चुनाव
असम में भी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं और यहां आज तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग थी। इस चरण में कुल 40 सीटों पर वोटिंग हुई और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद हो गया।
बंगाल की 31 सीटों पर भी हुई वोटिंग, अभी पांच चरण बाकी
पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब केवल बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य बचा है जहां अभी विधानसभा चुनाव के कुछ चरण और रहते हैं। आज राज्य की 31 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग हुई और इसमें 78.5 लाख से अधिक वोटर्स ने 205 उम्मीदवारों की तकदीर EVM में बंद की। राज्य में अब 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे।
TMC उम्मीदवार ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप
बंगाल से पिछले चरण की तरह इस बार भी छिटपुट हिंसा की खबरें आईं। हुगली जिले की आरामबाग सीट से TMC की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर नकाबपोशों ने ईंटों से हमला किया। सुजाता ने कहा कि वह एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग कर रहे लोगों को रोकने गई थीं, इसी दौरान कुछ नकाबपोशों ने उन पर ईंटों से हमला कर दिया जिसमें उनके एक सहयोगी घायल हो गए। उन्होंने मामले में भाजपा पर आरोप लगाया है।
TMC नेता के घर से मिली चार EVM, सेक्टर अधिकारी निलंबित
इसके अलावा चुनाव से एक दिन पहले उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के घर EVM मिलने का मामला भी सामने आया। ग्रामीणों ने नेता के घर को घेर लिया और केंद्रीय बल भी मौके पर बुला लिए। इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए सेक्टर 17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार को निलंबित कर दिया। आयोग ने कहा कि नेता के घर मिली EVM को रिजर्व में रखा था और वह चुनानी प्रक्रिया में शामिल नहीं थीं।