कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट बोलीं- बृजभूषण शरण सिंह राजनीतिक शक्ति के कारण बच रहे
कुश्ती पहलवान से राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह राजनीतिक शक्ति के कारण बच रहे हैं, इसलिए उनको भी शक्तिशाली होना होगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ लंबी बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके पास राजनीति में आने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बारे में भी बात की।
विनेश ने बृजभूषण शरण के बारे में क्या कहा?
विनेश ने कहा कि उनके पास कई तरह के ऑफर आए, लेकिन वह पैसे लेकर घर नहीं बैठना चाहती थीं, अगर ऐसा करती तो उन लड़कियों का क्या होता जो उनके साथ आंदोलन में साथ थीं। उन्होंने कहा, "कुश्ती संघ कोई न कोई समस्या खड़ी करके लड़कियों को परेशान करता। इसका समाधान पैसा नहीं, इसलिए हमें ताकत चाहिए। आपको सिस्टम में घुसना होगा। बृजभूषण इसलिए बच रहे क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं। इसलिए हमें भी शक्तिशाली होना होगा।"
हरियाणा सरकार ने नहीं दी कोई धनराशि- विनेश
विनेश ने हरियाणा सरकार द्वारा रजत पदक विजेता जितनी धनराशि देने के ऐलान पर कहा कि यह सब राजनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा, "पहले सुना कि कोई कार्यक्रम (सम्मान) होगा। मैंने चेक लौटा दिया। फिर उन्होंने कहा कि खाते में पैसा आ जाएगा। लेकिन कुछ नहीं आया। ये सिर्फ बातें थीं क्योंकि चुनाव नजदीक थे। मुझे भागीदारी के लिए सिर्फ 15 लाख रुपए मिले।" विनेश ने कहा कि अगर वह चाहें तो 2 ओलंपिक में भाग ले सकती हैं।
प्रियंका गांधी रोज भेजती थी खीर और सब्जियों का टिफिन
विनेश ने बताया, "मेरा किसी राजनेता से कोई संबंध नहीं था, लेकिन देश और हरियाणा में केवल 2 पार्टियां हैं कांग्रेस और भाजपा। अगर गंदगी में घुस रहे हो तो वहां जाओ जिसने आपका साथ दिया।" विनेश ने कहा, "कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से बात करना ऐसा लगता है, जैसे अपने मम्मी-पापा से बात कर रहे हो। धरने के दौरान प्रियंका गांधी खीर और सब्जियों के टिफिन भेजती थीं। उनके पति रोज मिलने आते थे। उन्होंने यह सब चुपचाप किया।"
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बारे में क्या कहा?
विनेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा, "अगर वह खेलों के बारे में वाकई सोचते तो मुझे नहीं लगता कि इतनी बड़ी घटना (विरोध-प्रदर्शन) के बाद वह खुद को रोक पाते...सब कुछ जानते हुए भी कुछ न कहना...यह खिलाड़ियों के लिए सच्चा प्यार नहीं। वह अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। उन्होंने सभी एथलीट को फोन किया, लेकिन फाइनल में पहुंचने के बाद भी मुझे फोन नहीं आया।" विनेश ने राहुल गांधी को सीधी और साफ बात करने वाला बताया।
जुलाना से चुनाव लड़ रही हैं विनेश
विनेश अपने निर्वाचन क्षेत्र जुलाना में एक दिन में 10-10 रैली कर रही हैं। इस सीट पर कांग्रेस पिछले कई सालों से नहीं जीती है। विनेश की टक्कर भाजपा के योगेश बैरागी से है। आम आदमी पार्टी ने भी पहलवान कविता दलाल को उतारा है।