
उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की जीत, मुख्यमंत्री बने रहेंगे
क्या है खबर?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55,111 वोट से जीत दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी को सुरक्षित कर लिया है।
मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी का यह चुनाव जीतना बहुत जरुरी था।
बता दें कि भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के बाद धामी को मुख्यमंत्री बनाया था। हालांकि, धामी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे और उन्हें खटीमा विधानसभा सीट से हार झेलनी पड़ी थी।
खुशी
मुख्यमंत्री धामी ने जताया जनता का आभार
चंपावत उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर जनता का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने लिखा, 'प्रिय चंपावतवासियों, चंपावत उपचुनाव में आपके माध्यम से बरसाए गए प्रेम व आशीर्वाद से मन अत्यंत भावुक है और मैं नि:शब्द हूं।'
बता दें कि खटीमा विधानसभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट मानी जाती है, लेकिन मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने धामी को 6,500 वोट से हरा दिया था।
प्रतिद्वंद्वी
उपचुनाव में किससे थी मुख्यमंत्री धामी की टक्कर?
उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी से थी।
31 मई को हुए मतदान में कुल 61,595 मतदाताओं ने वोट डाला था और 723 डाक मत पत्र थे। इसमें से धामी को 57,267, निर्मला गहतोड़ी को 3,145, भट्ट को 409 और निर्दलीय उम्मीदवार को 366 वोट मिले हैं।
इस तरह से धामी ने उपचनुाव में रिकॉर्ड 55,111 वोटों से जीत हासिल कर ली।
जानकारी
गहतोड़ी ने धामी के लिए खाली की थी सीट
बता दें, चंपावत के भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कुछ समय पहले इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री धामी के लिए यह सीट खाली की थी। जिसके बाद धामी को उपचुनाव लड़ने का मौका मिला था और उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया।
कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ ने किया था मुख्यमंत्री धामी के लिए रोड शो
पिछले सप्ताह भाजपा ने धामी के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड भेजा था।
योगी और धामी की इस जोड़ी ने टनकपुर में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया था।
न्यूज ऐजेंसी ANI ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि एक बड़ी और खुली बस में योगी और धामी रोड शो कर रहे थे और भाजपा समर्थकों का हुजूम धामी जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।
उत्तराखंड चुनाव
उत्तराखंड में किसने जीती थी कितनी सीटें ?
फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव ने 70 में से 47 सीटें जीत कर भाजपा ने उत्तराखंड में दूसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचा था।
भाजपा ने बहुमत से 11 सीट ज्यादा लाकर उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार का निर्माण किया था।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र 19 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर अपना कब्जा जमाया था।
दो सीटें निर्दलीय के खाते में गई थी।
जीत
केरल में भी हुए हैं उपचुनाव
इसके अलावा केरल के थ्रिक्काकारा में भी उपचुनाव हुए हैं और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की उम्मीदवार उमा थॉमस 20,000 वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं।
कांग्रेस नेता और विधायक पीटी थॉमस के निधन के कारण केरल में उपचुनाव करवाना पड़ा था। पीटी थॉमस की पत्नी उमा थ़ॉमस को कांग्रेस पार्टी ने मैदान में उतारा था।
उमा ने कहा था भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है और थ्रिक्काकारा की जनता उन्हें जरुर स्वीकार करेगी।