वाराणसी: कांग्रेस का दावा, व्यक्ति ने अपने पैसों से शौचालय बनवाया, लेकिन लिख दिया 'इज्जत घर'
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे 'हर घर शौचालय' अभियान की अलग कहानी सामने आई है। इसे कांग्रेस ने एक्स पर साझा किया है। कांग्रेस ने दावा किया, 'जयापुर गांव के सूरज शर्मा ने घर के बाहर अपने पैसों से एक बाथरूम बनवाया, घर में शौचालय नहीं है, लेकिन कुछ लोग आए और उस बाथरूम की दीवार पर 'इज्जत घर' यानी शौचालय लिखकर चले गए।' हालांकि, ये कौन थे इसकी जानकारी नहीं हुई।
100 रुपये लेने का आरोप
शर्मा के परिवार की महिला ने बताया कि जो लोग शौचालय देखने आए थे, वे उनसे 100 रुपये भी ले गए। शर्मा ने बताया कि जब लोग आए थे, वह घर पर नहीं थे। एक्स पर साझा किए गए वीडियो में स्नानागार के बाहर 'इज्जत घर' लिखा दिख रहा है। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस गांव को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोद लिया था। बता दें, 'इज्जत घर' सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय पर लिखा जाता है।