उत्तर प्रदेश: बिजनौर में भाजपा विधायक बोले- अब जो वोट देगा उसी का काम करूंगा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भाजपा के विधायक ओम कुमार वोट न देने वालों का काम नहीं करने की बात कह रहे हैं। नहटौर सीट से विधायक ओम कुमार मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में कह रहे हैं, "कोई भी अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता, आपका सम्मान नहीं करता है। आप मेरे पास आइए। मुझे बताइए। मैं चलूंगा आपके साथ, जहां मुझे जाना होगा, लेकिन उस अधिकारी को जिले में रहने नहीं देंगे।"
आगे क्या बोले विधायक?
विधायक ने आगे कहा, "अब जो वोट देगा, काम उसी का होगा। अगर वोट नहीं तो काम भी नहीं। किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं। हमें सबने वोट दिया है। हर जाति ने दिया है। सिर्फ एक मजहब के लोगों ने सारा पोलराइज होकर एक जगह...सिर्फ इसलिए कि मोदी-योगी से गुंडागर्दी करने का उनको लाइसेंस मिल जाए। वो लाइसेंस हम लेने नहीं देंगे।" बता दें, ओम कुमार ने नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली।