उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- अब कोई माफिया उद्यमी को फोन पर डरा-धमका नहीं सकता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को फोन पर डरा-धमका नहीं सकता। योगी ने कहा कि प्रदेश बेहतर कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। योगी ने कहा, "2007 से 2012 तक प्रदेश में 364 और 2012 से 2017 तक 700 दंगे हुए, लेकिन 2017 से 2023 में एक भी दंगा नहीं हुआ। कहीं कर्फ्यू नहीं लगा। यह निवेश और उद्यम स्थापित करने के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है।"
सड़कों को लेकर क्या बोले योगी
मुख्यमंत्री ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उनका यह बयान उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद समेत छह लोगों की मौत के बाद आया है। इनमें 4 का एनकाउंटर हुआ था, जबकि अतीक और उसके भाई की पुलिस घेरे में हत्या कर दी गई। योगी ने सड़कों को लेकर कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की सड़कें बदनाम थीं, लेकिन आज अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को फोरलेन के साथ जोड़ा जा रहा है।