केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गधों से की राहुल गांधी की तुलना, जानें क्या कहा
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल की तुलना गधों से की है। उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, "कहां भगवान राम और कहां ये लोग। ये कहते हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं। आपको पता है सावरकरजी का क्या योगदान रहा है? यह उसी तरह है, जैसे आपको घोड़ों की दौड़ लगाने के लिए गधा मिल रहा है।"
देश की जनता खुद फैसला करेगी- पुरी
पुरी ने आगे कहा, "इस तरह के मेलोड्रामा की जरूरत नहीं है। देश की जनता खुद फैसला करेगी। देश की सबसे पुरानी पार्टी को अदालत की कार्रवाई के खिलाफ अदालत में ही लड़ना चाहिए, लेकिन वे महाभारत और सावरकर का अह्वान कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को सदन के दोनों सदनों में काले कपड़े पहनकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा 2ः00 बजे और लोकसभा 4ः00 बजे तक स्थगित कर दी गईं।