उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में ली शपथ
क्या है खबर?
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई है।
भगवा कुर्ता पहने हुए 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी में शपथ ली। एक तरफ ठाकरे शपथ ले रहे थे, दूसरी तरफ रंग-बिरंगी आतिशबाजी जारी थी।
जानकारी
इन मंत्रियों ने ली शपथ
ठाकरे परिवार से पहली बार मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे के बाद मंत्री पद के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, NCP के जयंत पाटिल और छगन भुजबल और कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने शपथ ली।
राजनीतिक घटनाक्रम
राज्य में एक सप्ताह में दूसरे मुख्यमंत्री ने ली शपथ
महाराष्ट्र में एक सप्ताह में दूसरे मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। बीते शनिवार को देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ NCP अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
इनके विरोध में कांग्रेस, शिवासेना और NCP ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था, लेकिन उससे पहले देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
जानकारी
ये नेता रहे शपथ समारोह में मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में तीनों पार्टियों के सभी नेताओं समेत मध्य प्रदेश के कमलनाथ, के स्टालिन, टीआर बालू, अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, देवेंद्र फड़णवीस के अलावा उद्धव के भाई और MNS प्रमुख राज ठाकरे मौजूद रहे। मुकेश अंबानी भी परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।
CMP
तीनों पार्टियों ने जारी किया कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तीनों पार्टियों ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) जारी किया था।
इसमें कहा गया है कि नई सरकार किसान, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय, महिला सुरक्षा और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करेगी।
CMP में कहा गया है कि सरकार किसानों के राहत देने के लिए तुरंत कार्य शुरू करेगी। इसमें नई फसल बीमा योजना, एक रुपये में इलाज जैसी योजनाएं लाने की बात कही गई है।
ट्विटर पोस्ट
तीनों पार्टियों का CMP
Common Minimum Program of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance). pic.twitter.com/2qw2ECwRkU
— ANI (@ANI) November 28, 2019
जानकारी
क्यों ऐतिहासिक है शिवाजी पार्क?
शिवसेना के लिए शिवाजी पार्क का महत्व इसलिए है क्योंकि यहां पर पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे ने अपनी पहली रैली को संबोधित किया था। अब भी पार्टी हर साल इसी मैदान में दशहरा रैली का आयोजन करती है।
बधाई संदेश
सोनिया और राहुल ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र
सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को अलग-अलग पत्र भेजकर बधाई दी है।
सोनिया ने लिखा कि तीनों पार्टियां ऐसे समय साथ आई हैं, जब देश को भाजपा से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। देश का राजनीतिक वातावरण जहरीला हो चुका है।
वहीं राहुल ने लिखा कि उन्हें खुशी है तीनों पार्टियां मिलकर भाजपा को रोकने के लिए साथ आने को तैयार हुई हैं।
दोनों ने समारोह में न पहुंच पाने पर खेद जताया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये सोनिया और राहुल के पत्र
Rahul Gandhi in a letter to Uddhav Thackeray: I am glad that Maharashtra Vikas Aghadi has come together to defeat the BJP's attempt to undermine our democracy. I regret that I am unable to be present at the function https://t.co/aa2JQCNMex pic.twitter.com/aGxGvjQaEj
— ANI (@ANI) November 28, 2019
जानकारी
आठ बजे बुलाई गई कैबिनेट की पहली बैठक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। वहीं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी इस बैठक में बात की जाएगी।
विधानसभा का गणित
क्या है विधानसभा के समीकरण?
कुल 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 105 विधायक हैं।
दूसरे नंबर पर मौजूद शिवसेना के 56 विधायक हैं। NCP के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।
वहीं निर्दलीय और छोटी पार्टियों के मिलाकर 29 विधायक हैं।
शिवसेना, कांग्रेस और NCP तीनों के विधायकों की संख्या मिलाकर 154 पहुंच जाती है जो बहुमत के आंकड़े 145 से अधिक है।
इसके अलावा गठबंधन को कुछ निर्दलियों और छोटी पार्टियों का भी समर्थन हासिल है।