पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हुए TMC के छह विधायक
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों की शुरुआत 27 मार्च से होगी। इसके लिए जहां पार्टियों ने प्रचार अभियान में पूरा जोर लगा रखा है, वहीं नेताओं के दल बदलने का दौर भी जारी है। इसमें सबसे बड़ा झटका तृणमृल कांग्रेस (TMC) को लग रहा है। सोमवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज TMC के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए, जबकि एक विधायक टिकट वापस लेने के कारण भाजपा में आ गई।
इन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
इंडिया टुडे के अनुसार भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में सतगछिया विधायक सोनाली गुहा, शंकरपुर से विधायक शीतल सरदार, शिबपुर के विधायक जातू लाहिड़ी, बशीरहाट दक्षिण के विधायक दिबेंदु विश्वास और सिंगूर विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य है। इसी तरह मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिलने पर हबीबपुर उम्मीदवार सरला मुर्मू भी भाजपा में शामिल हुई है। इन सभी को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधकारी और सांसद लॉकेट चटर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
TMC ने काटा विधायकों का टिकट
पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में TMC ने पांच मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया। इसमें जातू लाहिड़ी (84) को उनकी अधिक उम्र का हवाला देकर टिकट नहीं दिया गया, जबकि सरला मुर्मु को उनके बीमार स्वास्थ्य के कारण हबीबपुर सीट से दिया गया टिकट वापस ले लिया। इसी तरह अन्य विधायकों का भी टिकट काट दिया गया। इससे विधायकों में असंतोष बढ़ गया और उन्होंने भाजपा का रुख कर लिया।
TMC ने काटे कुल 27 मौजूदा विधायकों के टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए TMC ने इस बार कुल 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इससे सभी विधायकों में नाराजगी बढ़ गई है। छह विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन अब अन्य विधायकों के भी भाजपा में आने की उम्मीद है।
सरला मुर्मु को टिकट देकर वापस लिया
दरअसल, सरला मुर्मु मालदा से टिकट लेना चाहती थी, लेकिन TMC ने उन्हें हबीबपुर सीट से टिकट दे दिया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी से मिलने की मांग की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। इसके बाद सुबह TMC ने उनके बीमार स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हबीबपुर से उनकी जगह प्रदीप भास्कर को टिकट दे दिया। इससे मुर्मु खासी नाराज हो गई और तत्काल भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी।
भाजपा के लिए समर्पित रूप से करूंगी काम- गुहा
चार बार की विधायक सोनाली गुहा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी माना जाता है, लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह खासी नाराज हो गई। उन्होंने कहा, "जब दीदी मुझे छोड़ सकती है तो मैं क्यों नहीं? मैने TMC के पूरे समर्पण भाव से काम किया था और भाजपा के लिए भी ऐसा ही करूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैने मुकुल राय से फोन पर कहा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन मुझे सम्मानजनक पद चाहिए और वह मान गए।"
अपमान के कारण भाजपा में हुआ शामिल- लाहिड़ी
अपनी उम्र के कारण टिकट काटे जाने से नाराज जातू लाहिड़ी ने कहा, "मुझे सूचित नहीं किया गया था और मेरा नाम सूची में नहीं था। सिर्फ मेरी उम्र के कारण? मेरा अपमान किया गया है और इसी के कारण मैने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया।" उन्होंने कहा, "मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम किया है। मेरे पास सड़क सुधार है। मुझे यहां सम्मान मिलता है और इसलिए मैं यहां हूं। जिस दिन सम्मान नहीं मिलेगा, चला जाऊंगा।"
TMC के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता- घोष
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "TMC के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि उसके सदस्य अपमानित महसूस करते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं। अब वो सेलेब्रिटी से जगह भरने की कोशिश कर रहे हैं। अब भाजपा की जीत निश्चित है।"
बनर्जी ने बोला प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर हमला
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल झूठ बोलने के लिए ही बंगाल आते हैं। वह कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, लेकिन पूरी तरह से झूठ है। गुजरात और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता झूठ और हकीकत का फर्क जानती है।
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी। कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।